
हर छत सतरंगी थी और ये लूटने में हो गए लहूलुहान
जयपुर। मकर संक्रान्ति पर जहां जिलेभर में छतों पर वो काटा की धूम थी। कई जने पतंग लूटने के चक्कर में लहूलुहान हो गए। जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा, चौमूं बस्सी में ऐसे कई लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं कई जगह दौड़ एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई।
चौमूं. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करने के दौरान छत से गिरकर 5 बालिकाएं घायल हो गए। इसके बाद परिजन उन्हें चौमूं के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। अस्पताल के नर्सिंगकर्मी गिरिराज कुमार ने बताया कि शहर सहित ग्रामीण अंचल में परिजनों के साथ छत पर पतंगबाजी करते व पतंग लूटते समय छत से गिरकर चौमूं शहर के वार्ड 24 निवासी आलिया (6) पुत्री ईशार मंसूरी, टांकरड़ा निवासी रानी (15) पुत्री कालूराम, चौमूं निवासी रेहाना (6) पुत्री यूसुफ खान, भोपावास निवासी प्रिया (4) पुत्री अनिल कुमार एवं झीड़ा निवासी श्रीया (8) पुत्री अशोक कुमार घायल हो गई। इसका उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
पतंग उड़ाते छत से गिरने से दो घायल, एक जयपुर रैफर
शाहपुरा. मकर संक्रांति पर मंगलवार को पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने से दो जने घायल हो गए। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि भाबरू निवासी 13 वर्षीय सिकंदर अपने मकान पर पतंग उड़ा रहा था, तभी पांव फिसलने से वह छत से नीचे गिर गया। परिजनों ने उसे सीएचसी शाहपुरा में पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। इधर, कस्बे में डेढ़ वर्षीय फरहान खां अपने परिवार के बच्चों के साथ छत पर था, तभी उसका भी पांव फिसल गया। शाहपुरा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दी।
मकर संक्रांति पर बनेठी में दौड़ प्रतियोगिता
रायकरणपुरा. हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मकर संक्रान्ति पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम बनेठी में मकर संक्रान्ति पर्व पर युवा दौड़ व ऊंट दौड़ प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में आसपास क्षेत्र के प्रतिभागियों सहित दूर दराज के लोगों ने हिस्सा लिया। युवा दौड़ में सैकड़ों युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। युवा दौड़ में प्रथम स्थान पर टिंकू गुर्जर नायन, द्वितीय प्रदीप गुर्जर सुन्दरपुरा,तृतीय स्थान पर संदीप आर्य बामनवास विजेता रहे। ऊंट दौड में प्रथम राजेश बनेठी, द्वितीय पर विष्णुदत्त शर्मा व तृतीय स्थान हुकमसिंह बनेठी रहे। विजयपालसिंह, सुरेशसिंह, राजेन्द्रसिंह एलटीटी, भीमसिंह, लक्ष्मणसिंह पहलवान, महेन्द्र कुमावत, देवीसिंंह आदि मौजूद रहे । प्रतियोगिता कमेटी कि ओर से विजेताओं को पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया। (नि.सं.)
Published on:
14 Jan 2020 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
