बस्सी ञ्च पत्रिका. जयपुर जिले के बस्सी शहर में प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी कॉलेज भवन, छात्रावास एवं अन्य उत्पादों की विंग के लिए डेयरी कृषि फॉर्म की जमीन में से 72 बीघा जमीन मिल गई है और मंगलवार को भूमि चिह्नित करने का काम भी शुरू हो गया है।
इसके लिए विभाग ने आरसीडीएफ को भूमि की डीएलसी दर के 26 करोड़ रुपए भी जमा करा दिए हैं। बस्सी के इस डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी कॉलेज भवन प्रोजेक्ट पर सरकार 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके 50 करोड़ रुपए की लागत से कॉलेज का पांच मंजिला भवन , इसमें अध्ययन करने वाले छात्र व छात्राओं के लिए छात्रावास, स्टाफ के लिए आवास आदि बनाए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही टैण्डर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दिसम्बर में बस्सी में चालू हो जाएगी कॉलेज
सरकार ने डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी कॉलेज बस्सी को गत वर्ष ही चालू कर दिया था, लेकिन भवन के अभाव में यह कॉलेज वर्तमान में जामड़ोली में चल रहा था, लेकिन अब आगामी दिसम्बर 2022 में यह कॉलेज बस्सी के डेयरी फॉर्म में एक पुराने भवन में चालू कर दिया जाएगा। इस भवन में यह कॉलेज तब तक चलेगा, जब तक नया भवन तैयार नहीं होगा।
हरियाणा के करनाल से भी बड़ा होगा यह संस्थान
हरियाणा के करनाल जिले में वर्तमान में नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट है। जबकि बस्सी में बनने वाले इस कॉलेज में फूड को शामिल किया गया है। यानि यहां पर विद्यार्थियों के अध्ययन के अलावा दुग्ध से बनने वाले कई उत्पाद भी शुरू होंगे। आगे चल कर यहां पर किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।