23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

थाने से दो सौ मीटर स्कूल में चोरी के लिए तोड़े ताले

अक्षय पेटिका से ले गए चोर राशि, अलमारी से बिखेरा रिकॉर्ड

Google source verification

बस्सी ञ्च पत्रिका. शहर के चक रोड पुलिस थाने से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर ही चोर मंगलवार रात को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी बस्सी में कई कमरों व उनमें रखी अलमारी, अक्षय पेटिका व पानी की मोटर का ताला तोड़ दिया। वहीं अक्षय पेटिका में रखी नकदी भी चोर चुरा ले गए।प्राधानाध्यापक रामलाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दे दी। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्रधानाध्यापक रामलाल ने बताया कि वे मंगलवार को स्कूल समय पूरा होने के बाद स्कूल के कमरों एवं अलमारियों के ताला लगा कर चले गए थे। बुधवार सुबह स्कूल आए तो देखा कि कार्यालय के कमरे का ताला टूटा पड़ा था। इसके बाद जब वे अन्दर गए तो यहां रिकॉर्ड रखने की अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे। रिकॉर्ड व सामान बाहर बिखरा हुआ था।

अक्षय पेटिका से निकाली नकदी
चोरों को जब कार्यालय में अलमारियों में रिकॉर्ड के दस्तावेजों के अलावा कुछ नहीं मिला तो उन्होंने अक्षय पेटिका का ताला तोड़ दिया। अक्षय पेटिका में रखी नकदी को चुरा ले गए। चोरों पेयजल की मोटर को ले जाने के लिए उसके बॉक्स का ताला भी तोड़ दिया। हालांकि चोर केबल व मोटर चोरी कर ले जाने में सफल नहीं हुए।

इसी परिसर में हैं सीबीईओ कार्यालय
राजकीय उत्कृष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी बस्सी जिस परिसर में हैं, उसी परिसर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी संचालित है। ऐसे में सीबीईओ कार्यालय में भी अहम दस्तावेज रखे रहते हैं। कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष बस्सी एवं स्कूल मे कार्यरत अध्यापक रामगोपाल मीना ने बताया कि यह स्कूल पुलिस थाने से महज डेढ़ – दौ सौ मीटर की दूरी पर है। पुलिस रात को बार – बार गस्त कर ती है, फिर भी चोरों ने स्कूल भवन में चोरी का प्रयास किया।