बस्सीPublished: Jun 08, 2023 10:46:33 pm
Gaurav Mayank
RAW Agent से बॉलीवुड में लेखक बने Lucky Bisht के जीवन पर लिखी जाने वाली किताब जिसका नाम “RAW Hitman” है को भारत के बहुकृतिक क्राइम राईटर S.Hussain Zaidi ने लिखा है।
जयपुर। प्रकाशन गृह साइमन एंड शूस्टर 4 जुलाई को "रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा" (Raw Hitman: The real story of Agent Lima) नामक बायोपिक रिलीज करेगी। यह पुस्तक पूर्व एनएसजी कमांडो और जासूस लकी बिष्ट (Lucky Bisht) के असाधारण जीवन और करियर पर प्रकाश डालती है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया है।