
राजस्थान के जयपुर जिले में बांसखोह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम पर हर-हर महादेव की गूंज के साथ शुक्रवार को महाशिवरात्रि का लक्खी मेला भरा।

ट्रस्ट अध्यक्ष रामनारायण मीना, पुजारी मंगलनाथ, कोषाध्यक्ष कजोड़मल सैनी ने बताया कि कि लगातार 40- 50 वर्षों से आ रहे है। इस बार जैसा मेला नहीं देखा। मेले में भोले बाबा के दरबार में करीब 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

मेले में करीब 4 लाख श्रद्धालु भोले के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।

मेले के दौरान धूणे के पास नारियल के छिलकों ने काफी दूर तक आग पकड़ ली। बाद में टैंकर की मदद से आग को बुझाया।

नईनाथ धाम पर नवविवाहित महिलाओं एवं संतान प्राप्ति के बाद महिलाओं ने भोले के दरबार में पहुंचकर जेघड़ चढ़ाया।

मेला स्थल पर अलग-अलग 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। कंट्रोल रूम पर पुलिस इन सभी कैमरो से निगरानी कर रही थी। जिसके चलते असामाजिक गतिविधियों पर नजर रही।

नईनाथ धाम महाशिवरात्रि के लक्खी मेले पर भारी भीड़ को देखते हुए गणेश मोड पर ही पुलिस ने वाहनों को रोक दिया। इसके चलते श्रद्धालु गणेश मोड़ से पैदल ही जयकारों के साथ नईनाथ धाम पहुंचे।