17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेकअप आर्टिस्ट अनमोल रावल ने किया गुजरात टाइटन्स का मेकअप

अनमोल रावल ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में ही कर दी थी और अभी भी मेकअप के प्रति अपने जुनून से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव था और मुझे इसका सौभाग्य मिला। ऐसे निपुण क्रिकेटरों पर मेकअप करने का अवसर मिला।"

less than 1 minute read
Google source verification
मेकअप आर्टिस्ट अनमोल रावल ने किया गुजरात टाइटन्स का मेकअप

मेकअप आर्टिस्ट अनमोल रावल ने किया गुजरात टाइटन्स का मेकअप

जयपुर। गर्मी बहुत उत्साह लाती है! क्या आप भी साल के इस समय का इंतजार नहीं करते? आम, छुट्टियां, यात्राएं और सबसे महत्वपूर्ण... इंडियन प्रीमियर लीग! मेकअप आर्टिस्ट अनमोल रावल (Anmol Raval) ने आईपीएल की टीम गुजरात टाइटन्स (IPL Gujarat Titans team) का मेकअप किया| आर्टिस्ट ने टीम के कुछ खिलाड़ियों को तैयार किया, जब वे नए अभियान मिंत्रा के एचआरएक्स के सहयोग से शूटिंग कर रहे थे। अनमोल ने मैथ्यू वेड, शिवम मावी, केएस भरत और एमडी शमी का मेकअप किया।

अनमोल रावल कहते हैं, "मैं यह साझा करने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि मुझे मिंत्रा X HRX अभियान के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। इस अभियान का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव था और मुझे इसका सौभाग्य मिला। ऐसे निपुण क्रिकेटरों पर मेकअप करने का अवसर मिला।"

अनमोल रावल ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में ही कर दी थी और अभी भी मेकअप के प्रति अपने जुनून से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। पहले कल्याण ज्वैलर्स के लिए किंजल राजप्रिया के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने एआर स्टूडियो नाम से एक स्टूडियो भी शुरू किया। अनमोल ने लैक्मे फैशन वीक 2017 के लिए मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर को भी असिस्ट किया है। उन्होंने यंग एफएलओ के लिए मिस मालिनी का मेकअप भी किया था।