21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन इंडस्ट्री में जगह बनाना मेहनत पर निर्भर : दिव्येश तलाविया

दिव्येश तलाविया ने कहा कि मेरी जर्नी पूरी तरह से रोलर कोस्टर की सवारी है। क्योंकि मेरी यात्रा आसान नहीं थी। परिवार के साथ सौदेबाज़ी करने से लेकर इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाने तक, यह मेरे लिए एक अनोखा अनुभव था।” ये कहना गलत नहीं होगा कि दिव्येश ने साबित कर दिया है कि फैशन इंडस्ट्री में जगह बनाना आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। आप इसे दिल से अपनाओगे, तभी ये आपको पनाह देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
फैशन इंडस्ट्री में जगह बनाना मेहनत पर निर्भर : दिव्येश तलाविया

फैशन इंडस्ट्री में जगह बनाना मेहनत पर निर्भर : दिव्येश तलाविया

जयपुर। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और डिजिटल क्रिएटर दिव्येश तलाविया (Divyesh Talaviya) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने का सपना देखा है। एक स्टाइलिस्ट से स्टार बनने का इनका सफर काफी दिलचस्प रहा, जो उनके जुनून को साफ व्यक्त करता है।

दिव्येश ने मॉडलिंग शुरू कर शूट के जरिए फैशन की गहराइयों को समझा। न्यू कमर्स के रूप में उन्होंने कई मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनर्स के साथ काम कर हर छोटी से छोटी जरूरी बातों को सीखा। गुज्जू सिनेमा प्रेमियों से लेकर मिस इंडिया विजेताओं तक, तलाविया हर सेलिब्रिटी की पहली पसंद बन गए। 25 साल की उम्र में उनके क्लाइंट की लिस्ट में टीएमकोओसी (TMKOC) की प्रिय अंजलि (सुनयना फौजदार) और हेलारो की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार नीलम पांचाल शामिल हैं। इनके अलावा, किंजल दवे, श्रद्धा डांगर और अन्य गुजराती मनोरंजन आइकन भी उनके मिडास टच को पसंद करते हैं।

वह बताते हैं, “मेरी जर्नी पूरी तरह से रोलर कोस्टर की सवारी है। क्योंकि मेरी यात्रा आसान नहीं थी। परिवार के साथ सौदेबाज़ी करने से लेकर इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाने तक, यह मेरे लिए एक अनोखा अनुभव था।” ये कहना गलत नहीं होगा कि दिव्येश ने साबित कर दिया है कि फैशन इंडस्ट्री में जगह बनाना आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। आप इसे दिल से अपनाओगे, तभी ये आपको पनाह देगी। इसके अलावा, उन्होंने कई प्रभावशाली लोगों को स्टाइल भी किया है। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में उनके पास वेब सीरीज मेडल और कई ग्रैंड शादियों के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।