जयपुर। दौसा जिले के सिकंदरा क्षेत्र के गांगदवाड़ी गांव में आयोजित हुए महंगाई राहत कैंप में अनूठा मामला सामने आया था। जिसमें गांव के 40 वर्षीय कल्लू महावर ने प्रशासनिक अधिकारियों से विवाह नहीं होने पर पत्नी दिलवाने की मांग की थी। शिविर प्रभारी एवं अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर हलका पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच की टीम का गठन कर जांच के आदेश दे दिए थे। अब जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के ताला पंचायत में भी ऐसा आवेदन आया है। जिसमें 40 वर्षीय फरियादी ओमप्रकाश जोशी ने शादी करवाने की गुहार लगाई है। फरियादी ने आवेदन में ताला राजस्व ग्राम में अपनी भूमि होने का भी दिया हवाला है। ऐसे में अब नायब तहसीलदार ने पटवारी को जांच के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़े: दौसा के बाद जयपुर में ओमप्रकाश ने राहत कैम्प में मांगी घरवाली, प्रशासन तैयारी में जुटा

ये हैं मामला….
कस्बे के जयपुर प्रतापगढ़ रोड पर मदरसा में चल रहे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान के दूसरे दिन एक व्यक्ति ने पत्नी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ताला नायब तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल ने बताया कि ताला निवासी 40 वर्षीय ओम प्रकाश शर्मा पुत्र चौगान प्रसाद शर्मा ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी के नाम से ज्ञापन देकर विवाह करवाने की मांग रखी। प्रार्थना पत्र में पत्नी की उम्र 35 से 40 वर्ष होनी बताई फिर चाहे वह तलाकशुदा या बेवा ही क्यों ना हो की मांग रखी। जिस पर नायब तहसीलदार ने पटवारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े: दौसा. महंगाई राहत कैंप में की पत्नी दिलवाने की मांग, अधिकारियों ने समस्या निराकरण के दिए निर्देश

ये रहे मौजूद….
शिविर में ग्रामीणों की काफी भीड़ रही व रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान दंताला मीणा सरपंच मुकेश मीणा, ताला सरपंच आमिर खान, उपसरपंच मुकेश सैनी, ताला सचिव अशोक शर्मा, राजपुरवास ताला सचिव कमलेश शर्मा, दंताला मीणा सचिव शंकर मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।