राजस्थान में मानसून की दस्तक : जयपुर जिले के कई हिस्से तरबतर…तस्वीरों में देखें बारिश का नजारा
विराटनगर. मानसून की पहली झमाझम बारिश से लोगों को राहत दी। जयपुर जिले के कई हिस्सों को तरबतर कर दिया। विराटनगर में करीब एक घंटे जोरदार हुई बरसात हुई। किसान खरीफ की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं। इसके अलावा कोटपूतली, बिचून, फुलेरा, कालवाड़, रुझंया मोड़, गजाधरपुरा, धर्मपुरा, मालीवाड़ा, मांचवा, गोविन्दपुरा, लालपुरा, पचार, मुण्डोता, जलोई, रोजदा, खोराबीसल आदि गांवों में बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और खरीफ की फसलों को अमृत मिल गया।