26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

शांतिपूर्ण माहौल में मनाए मोहर्रम, शांति समिति सदस्यों की बैठक

- उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Google source verification

दूदू @ पत्रिका. मौजमाबाद थाना इलाके में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में उपखंड अधिकारी मौजमाबाद हेमंत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में थानाधिकारी रामलाल मीणा, एसआई सोहेल खान, एचएम गोपाल सिंह, पुलिसकर्मियों एवं पुलिस मित्र ,सखी मित्र ,प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं त्योहारों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन एक्टिव मोड में है ।


थाना अधिकारी रामलाल मीणा ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एवं ग्रामीणों में समन्वय जरूरी है , तभी अपराधों पर अंकुश संभव है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर भी चाक-चौबंद इंतजाम की बात भी कही।