चाकसू. नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को चेयरमैन कमलेश बैरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सर्वसम्मति से 69. 07 करोड का बजट पारित किया गया।
पूर्व में अनुमानित बजट 50.87 करोड का रखा गया था। लेकिन पालिका उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर ने सभी वाडऱ्ो में पार्षदों के अनुसार पर्याप्त विकास कार्य करवाने की बात कहते हुए बजट को बढ़वाया। इस दौरान गुर्जर ने कहा कि चाकसू के सभी वार्डो का समुचित विकास होना चाहिए। चाहे बजट को बढा दिया जाए। इस दौरान सभी पार्षदों ने अपने – अपने क्षेत्र की समस्या बताते हुए विकास कार्य करवाने की मांग रखी।
पार्षद किरण सांवरिया ने पालिका क्षेत्र में कामर्शियल पट्टे रियायती दर पर देने व धर्मदासपुरी कॉलोनी के पट्टे शीघ्र जारी करने की मांग उठाई। पार्षद सोनू मंडावरिया ने पार्षदों की शिकायतों का निस्तारण नहीं करके केवल आश्वासन देने पर आपत्ति जाहिर की। पार्षद सत्यनारायण शर्मा ने शीतला माता मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पेयजल के लिए हैण्डपम्प लगाने सहित बढते बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग रखी।
पार्षद आसिफ खान ने फागी रोड पर डाले जा रहे कचरे सहित मृत मवेशियों को घसीट कर ले जाने का मामला उठाकर समाधान की मांग रखी। पार्षद विनोद राजोरिया ने निर्धारित समय पर बोर्ड की बैठक आयोजित करने, नाली निर्माण के लिए बजट बढाने व साफ सफाई की व्यवस्था को सुधारने की मांग उठाई। विपक्ष में भाजपा के अधिकांश पार्षद कांग्रेस के बोर्ड व चेयरमैन के 2 साल के कार्यकाल की प्रशंसा करते नजर आए। विपक्ष के एक दो पार्षदों ने ही विभिन्न मुद्दों पर तर्क वितर्क किया।
कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी व तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचाल ने बताया कि पालिकाध्यक्ष कमलेश बैरवा ने पार्षदों की मांग के अनुसार वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने, स्पीड ब्रेकर बनवाने, मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, गौशाला में 25 लाख रुपए का चारा देने का निर्णय लिया गया। पालिका उपाध्यक्ष ने कस्बे में पानी की समस्या को देखते हुए चारों दिशाओं में चार नई पानी की टंकी बनवाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की।