30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

maha shivaratri : नईनाथ धाम में रानी ने की पूजा तो हुई पुत्र की प्राप्ति,फिर नई नवेली’ के ‘नाथ’ कहलाए ‘नईनाथ’

नईनाथ महादेव मंदिर के नामकरण की अनोखी कहानी

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Feb 08, 2018

नईनाथ धाम बांसखोह

जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर आगरा रोड स्थित बांसखोह गांव में नईनाथ धाम है। यहां के नईनाथ महादेव मंदिर के नामकरण की अनोखी कहानी है। भोले बाबा का मंदिर करीब 350 साल पुराना बताया गया है। मंदिर में स्थित शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि वह स्वयंभू प्रकट है।

Read more : नईनाथ धाम को पर्यटन का दर्जा मिले तो बदले रंगत,सुविधाओं से जूझ रहे श्रद्धालु व पर्यटक

जानकारी अनुसार सैकड़ों साल पहले बांसखोह में एक राजा थे। उनके तीन रानियां थी। विवाह के बाद भी इन तीनों के कोई संतान नहीं हुई। ऐसे में एक दिन एक रानि को सपने में शिवजी दिखाई दिए। इस पर तीनों रानिया पास ही जंगल में बने शिव मंदिर में गई तो शिवमंदिर में रह रहे बावलनाथ बाबा ने रानियों को शिव मंदिर में पूजा करने की सलाह दी। इसके बाद तीनों रानियों में से जो सबसे छोटी थी उसने बाबा की बात को अमल किया। इसके बाद वह भोलनाथ की पूजा अर्चना करने लगी।

Read more :डाकघर खातों से 31 मार्च तक जुड़वाना होगा आधार कार्ड, नहीं तो एक अप्रेल से लेन-देन होगा बंद

छोटी रानी ने हर माह अमावस्या पूर्व चतुर्दशी को वीरान जंगल में स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करने व्रत लिया। वह शाही सवारी के साथ मंदिर जाती और पूजा अर्चना कर लौटती। शाही सवारी को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटती थी। भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद छोटी रानी के कुछ दिनों में एक संतान प्राप्त हुई। रानी नई नवेली थी। यानि उसका विवाह कुछ समय पहले ही हुआ था। इसलिए क्षेत्र में कहा जाने लगा कि नई पर नाथ यानि बालवनाथ की कृपा हुई है। बाद में यह स्थान नई का नाथ अथवा नईनाथ के नाम से प्रचलित हो गया।

Read more :सावधान ! अब जयपुर के चौमूं में जाने के लिए वाहन चालकों को करनी पड़ेगी जेब ढीली

वहीं शिव मंदिर के पास बालवनाथ बाबा का धूणा है। वहां उनके चरणों की पूजा होती है लोग मन्नत मांगते है। यहां हर महीने अमावस्या से पूर्व चतुदर्शी को मेला आयोजित होता है। नई नाथ के मंदिर में साल में दो बार शिवरात्रि को और श्रावण में मेले आयोजित होते है। इन दोनों ही मेलों में लाखों की संख्या में भक्त आते है। श्रावण मास में यहां कावड़ यात्राओं की धूम रहती है।