17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Peacock राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते दबोचा

National Bird Peacock तीन मृत मोर भी बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
Peacock राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते दबोचा

Peacock राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते दबोचा

आमेर(अचरोल) आमेर वन क्षेत्र कार्यालय के अधीन दौलतपुरा वन नाका के सेवापुरा हरमाड़ा में सोमवार को आमेर क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक शिकारी को पकड़ा है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने शिकारियों के कब्जे से 3 मृत मोर बरामद किए। सप्ताह में ये दूसरी कार्रवाई है।

आमेर रेंजर रघुवीर मीना ने बताया कि को दौलतपुरा वन नाका के सेवापुरा हरमाड़ वन क्षेत्र में शिकारी द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर National Bird Peacock का शिकार करने की सूचना पर पहुंचे तो शिकारी वन विभाग की टीम को देखकर कार में भागने लगा। टीम ने पीछा करके शिकारी Hunter को धर दबोचा। मीना ने बताया कि मोर का शिकार कर ले जा रहे शिकारी कालू उर्फ छीतरमल बावरिया निवासी उदयपुरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पूर्व भी 2 जनवरी को वन विभाग की टीम ने कूकस के कचराला गांव में मोर का शिकार करते 2 लोगों को गिरफ्तार कर मृत मोर ओर तीतर बरामद किए थे।