
Peacock राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते दबोचा
आमेर(अचरोल) आमेर वन क्षेत्र कार्यालय के अधीन दौलतपुरा वन नाका के सेवापुरा हरमाड़ा में सोमवार को आमेर क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक शिकारी को पकड़ा है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने शिकारियों के कब्जे से 3 मृत मोर बरामद किए। सप्ताह में ये दूसरी कार्रवाई है।
आमेर रेंजर रघुवीर मीना ने बताया कि को दौलतपुरा वन नाका के सेवापुरा हरमाड़ वन क्षेत्र में शिकारी द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर National Bird Peacock का शिकार करने की सूचना पर पहुंचे तो शिकारी वन विभाग की टीम को देखकर कार में भागने लगा। टीम ने पीछा करके शिकारी Hunter को धर दबोचा। मीना ने बताया कि मोर का शिकार कर ले जा रहे शिकारी कालू उर्फ छीतरमल बावरिया निवासी उदयपुरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पूर्व भी 2 जनवरी को वन विभाग की टीम ने कूकस के कचराला गांव में मोर का शिकार करते 2 लोगों को गिरफ्तार कर मृत मोर ओर तीतर बरामद किए थे।
Published on:
13 Jan 2020 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
