9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाईवे पर पुलिस जीप के अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी, जीप पलटी, एएसआई समेत तीन कांस्टेबल व दो होमगार्ड के जवान घायल

जयपुर जिले के चंदवाजी पुलिस थाना इलाके में बीती रात को अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप की टक्कर मारी, हादसे में एएसआई समेत 3 कांस्टेबल व 2 होमगार्ड के जवान घायल हो गए.

2 min read
Google source verification
नेशनल हाईवे पर पुलिस जीप के अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी, जीप पलटी, एएसआई समेत तीन कांस्टेबल व दो होमगार्ड के जवान घायल,,नेशनल हाईवे पर पुलिस जीप के अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी, जीप पलटी, एएसआई समेत तीन कांस्टेबल व दो होमगार्ड के जवान घायल

चंदवाजी पुलिस थाना,,चंदवाजी पुलिस थाना

शाहपुरा/चंदवाजी. जयपुर जिले के चंदवाजी पुलिस थाना इलाके में अजमेर बाईपास पर बीती रात को अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप की टक्कर मारी. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद पुलिस जीप पलटी खाकर दूर जा गिरी, हादसे में पुलिस जीप में सवार एएसआई समेत तीन कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर मौके पर पहुंचे हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस व थाना पुलिस ने घायलों को चंदवाजी के समीप निम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जिनका देर सुबह तक अस्पताल में उपचार जारी रहा। टक्क से पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि बीती रात को एसआई पप्पू सिंह मय्यत जाते के हाईवे पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान पुलिस जीप बीलपुर से लखेर की तरफ जा रही थी. तभी दिल्ली की तरफ जा रहे हैं एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप के पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक की गति इतनी तेज थी कि हादसे के बाद पुलिस जीप पलटी खाकर हाईवे से दूर जा गिरी। जीप में सवार एएसआई पप्पू सिंह, चालक धांधू राम, कॉन्स्टेबल सीताराम समेत दो होमगार्ड के जवान भी घायल हो गए. जिनका देर सुबह तक उपचार जारी रहा। सूचना पर मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने घायल पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम पूछी।

........

हादसे की सूचना पर थाना पुलिस में मची खलबली

जैसे ही पुलिस जीप के पलटने की थाने में सूचना मिली अन्य पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई, थाने से तत्काल हाईवे पर जाब्ता पहुंचा और जीप में सवार एएसआई समेत अन्य कॉस्टेबल उनको निकालकर निम्स अस्पताल में पहुंचाया. जहां देर सुबह तक सभी का उपचार जारी रहा।

..........

हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक की पहचान के लिए मनोहरपुर टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है, लेकिन ट्रक का सुराग नहीं लग पाया।