– हाइवे पर साइन बोर्ड व लाइट भी लगाई
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट, क्रॉसिंग, तिराहे- चौराहों पर अब स्पीड ब्रेकरों का नवीनीकरण एवं अवैध कटों को बंद करने का काम चल रहा है, ताकि हाइवे पर होने वाले हादसों पर अंकुश लग सके।
राजस्थान पत्रिका में 8 जनवरी 2025 के अंक में हाईवे पर जीवन की डोर काट रहे हैं बिना संकेतक वाले कट शीर्षक से ऑल एडिशन खबर प्रकाशित होने के बाद एनएचआई के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। अब जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर एनएचआई ने बस्सी चक तिराहे पर पुराने स्पीड ब्रेकरों को हटा कर नए स्पीड ब्रेकर बना दिए हैं। वहीं मानगढ़ खोखाला में वर्षों पुराना अवैध कट बंद कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भाकरोटा में टैंकर का पाइप फटने से लगी आग में कई जनों की मौत हो गई थी।
यहां स्पीड ब्रेकरों का होगा पुन: ….
जानकारी के अनुसार जयपुर – आगरा रोड पर जयपुर से दौसा जिला मुख्यालय तक तिराहे एवं चौराहों पर करीब 31 कट है। जिसमें जयपुर से बस्सी तक 13 व मोहनपुरा से दौसा मुख्यालय तक 18 कट हैं। इन तिराहों एवं चौराहों के कटों में से अधिकांश पर ना तो संकेतक लगे हुए हैँ और ना ही अधिकांश पर स्पीड ब्रेकर बने हुए हैँ। जिन पर स्पीड ब्रेकर बने हुए हैँ , वे पुराने होकर वाहनों के टायरों से घिस गए हैं। ऐसे में इनमें हादसे होने की आशंका बनी रहती है।
हाइवे पर रोज होते हैं सड़क हादसे…हाइवे पर कई प्रकार की तकनीकी खामियों की वजह से रोज – रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन वैध कट व क्रॉसिंगों के अलावा भी लोगों ने जगह – जगह डिवाइडर को तोड़ कर कट बना रखे हैं। अभी तक एनएचआई इन अवैध कटों पर ध्यान नहीं दे रही है। (कासं )