बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी, चाकसू व जमवारामगढ़उपखण्ड इलाके में सोमवार को पीपल पूर्णिमा के शादियों के सावे पर जमकर शादियां हुई। तीनों उपखण्डों में 600 से 700 शादियां होने का अनुमान है। इस सावे पर सोमवार सुबह से दोपहर तक बाजारों में लोगों की कपड़े व सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदने वाले लोगों की भीड़ रही तो दोपहर में लड़कियों की शादी में भात में जाने वाले लोगों के वाहनों की जमकर भीड़ देखी गई।
सुबह से ही बाजारों कपड़ों व सौंदर्य प्रशासन के सामान खरीदने वालों की भीड़ के कारण पैर रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। शादियों की अधिकता से बाजार में करोड़ों रुपए का कारोबार होने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए थे। वहीं शाम को बारात में जाने वाले लोगों की भीड़ के चलते जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग व जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर बार – बार जाम की िस्थति बनी रही। उपखण्ड के नईनाथ धाम व बैनाड़ा श्रीजी मंदिर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुए।
रोजमर्रा की सवारियों को आई परेशानी…
पीपल पूर्णिमा के सावे पर शादियां अधिक होने के कारण पहले से ही वाहन बुक होने के कारण सोमवार को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग व जयपुर-गंगापुर स्टेट हाईवे पर वाहनों की कमी रही। दोपहर को अधिकांश वाहन भात में चले गए तो शाम को बारात में चले गए, इससे बस स्टैण्डों व बस स्टॉपों पर सवारियों को बसों व जीपों का इंतजार करते देखा गया। सवारी वाहनों में जमकर भीड़ देखी गई।
यहां हर आधे घंटे में लग रहा था जाम…
बस्सी शहर के मुख्य बस स्टैण्ड, चक रोड व तूंगा रोड पर हर आधे घंटे में जाम लग रहा था। कई बार तो जाम दस से पन्द्रह मिनट तक लगा रहा। शाम को तो और भी अधिक जाम देखा गया। वहीं बाजार में ग्राहकों की अधिकता से वाहनों का अन्दर ले जाना मुश्किल हो रहा था। ( कासं.)