22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफल लेखक बनने के लिए मौलिकता ज्यादा जरूरी : कुलदीप जाखड़

कम उम्र से ही कुलदीप (Kuldeep Jakhar) को क्रिकेट का खेल खेलना अच्छा लगता है। उनके लिए खेल के बारे में किताब लिखने से बेहतर कुछ नहीं था। लिखने की प्रक्रिया जाखड़ के लिए एक ट्रायल-एंड-एरर पद्धति रही है। वे कहते हैं, ''लेखन का मतलब अपने विचारों को व्यक्त करना है। काफी अभ्यास के बाद मुझे समझ में आया कि एक सफल लेखक बनने के लिए मौलिकता सबसे ज्यादा मायने रखती है।

less than 1 minute read
Google source verification
सफल लेखक बनने के लिए मौलिकता ज्यादा जरूरी : कुलदीप जाखड़

सफल लेखक बनने के लिए मौलिकता ज्यादा जरूरी : कुलदीप जाखड़

जयपुर। लेखन एक अंडररेटेड करियर अवसर है और विचारों को कलमबद्ध करने के लिए बहुत रचनात्मकता की आवश्यकता होती है। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने लेखन कौशल को सुधारने पर ध्यान केंद्रित किया और दिसंबर 2022 में पहली पुस्तक 'फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट' प्रकाशित की।

कम उम्र से ही कुलदीप (Kuldeep Jakhar) को क्रिकेट का खेल खेलना अच्छा लगता है। उनके लिए खेल के बारे में किताब लिखने से बेहतर कुछ नहीं था। लिखने की प्रक्रिया जाखड़ के लिए एक ट्रायल-एंड-एरर पद्धति रही है। वे कहते हैं, ''लेखन का मतलब अपने विचारों को व्यक्त करना है। काफी अभ्यास के बाद मुझे समझ में आया कि एक सफल लेखक बनने के लिए मौलिकता सबसे ज्यादा मायने रखती है।

उनका मानना है कि लेखक किसी भी चीज़ के बारे में लिखना शुरू कर सकते हैं, जिसमें उनकी रुचि हो। "यह जानना अनिवार्य है कि आप किस बारे में लिख रहे हैं। इससे पहले कि आप लेखक बनने की ख्वाहिश करें, इस विषय के बारे में अच्छा ज्ञान प्राप्त करें”, कुलदीप ने कहा। उनके YouTube चैनल पर 160K से अधिक सब्सीक्राइबर हैं।