
अमानत राशि देकर सरकारी अस्पतालों से घर ले जा सकेंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
शाहपुरा।
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में कोहराम मचाने के बाद अब फिर से रफ्तार पकड़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। इस बीच शाहपुरा क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है। इलाके में दूसरी लहर की तरह से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए दो ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है।
साथ ही अब चिकित्सा विभाग की ओर से क्षेत्र में मरीजों को आवश्यकता पडऩे पर सरकारी अस्पतालों से उपलब्धता के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर के लिए भी उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए मरीजों को संबंधित सरकारी अस्पताल में 5 हजार रुपए की अमानत राशि जमा करानी होगी।
उक्त राशि कंसंट्रेटर जमा कराने पर वापस मिल जाएगी। अस्पताल से मरीज को 5 दिन या अस्पताल प्रभारी की ओर से तय समयावधि के लिए कंसंट्रेटर दिया जाएगा। जरुरत पडऩे पर सरकारी अस्पतालों से घर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों का काफी राहत मिलेगी।
पिछली बार कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीलन सिंलेंडरों की मारामारी मची हुई थी, जिससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिंलेंडरों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जबकि इस बार लगभग सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है।
शाहपुरा ब्लॉक में 103 कंसंट्रेटर मौजूद
शाहपुरा ब्लॉक के राजकीय अस्पतालों में वर्तमान में कुल 103 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद है। जिसमें सबसे अधिक शाहपुरा के राजकीय उपजिला चिकित्सालय में 35 है। इसके अलावा मनोहरपुर सीएचसी में 11, अमरसर सीएचसी में 10 और ब्लॉक की प्रत्येक पीएचसी पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद है। इनमें 53 कंसंट्रेटर 10 लीटर ऑक्सीजन क्षमता के और 50 कंसंट्रेटर 5 लीटर क्षमता के हैं।
उक्त कंसंट्रेटर आवश्यकतानुसार मरीजों से अमानत राशि लेकर घर के लिए उपलब्ध कराए जा सकेंगे। सरकार की ओर से मरीजों को यह सुविधा दिए जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
अब प्रतिदिन 100 लोगों की सैंपलिंग होगी
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद सैंपलिंग की धीमी रफ्तार को लेकर एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विभागीय अधिकारियों की खिंचाई करने के बाद अब विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने का प्लान तैयार किया है। शाहपुरा ब्लॉक में सोमवार से प्रतिदिन 100 लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।
बीसीएमएचओ शाहपुरा डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि ब्लॉक में शाहपुरा के उपजिला चिकित्सालय, सीएचसी व चयनित पीएचसी पर सैंपलिंग की जा रही है। जिसे अब बढ़ाया जाएगा। ताकि समय रहते संक्रमण का पता चल सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
वैक्सीनेशन की भी बढ़ेगी रफ्तार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढऩे से हरकत में आए चिकित्सा विभाग ने अब सैंपलिंग के साथ ही वैक्सीनेशन की भी रफ्तार बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार की है। ताकि वैक्सीन की दूसरी डोज डयू वालों का शीघ्र वैक्सीनेशन किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद तो वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए लोगों की लम्बी कतारें लगी रहती थी, लेकिन अब पिछले करीब दो माह से लोग वैक्सीन की डोज लगाने में रूचि कम ले रहे हैं। ऐसे में अभी तक हजारों लोगों की वैक्सीन की दूसरी डोज डयू है। जबकि अब फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में चिकित्सा विभाग के निर्देश पर सभी जगह वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई जाएगी।
शाहपुरा में अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन महाअभियान
शाहपुरा में अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू कर एक साथ 35 से 40 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। ताकि वैक्सीन की दूसरी डोज डयू वालों का वैक्सीनेशन पूरा हो सके। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो।
बीसीएमएचओ शाहपुरा ने बताया कि ब्लॉक में महाअभियान के दौरान पहले की तरह से प्रतिदिन करीब 2500 से 3 हजार लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों का शीघ्रता से वैक्सीनेशन किया जा सके।
ब्लॉक में कुल 103 कंसंट्रेटर उपलब्ध
-------------
अस्पताल कंसंट्रेटरराजकीय अस्पताल शाहपुरा 35
सीएचसी मनोहरपुर 11सीएचसी अमरसर 10
पीएचसी राडावास 6
पीएचसी नायन 4
पीएचसी साईवाड 8
पीएचसी धानोता 7
पीएचसी हनुतपुरा 4
पीएचसी करीरी 4
पीएचसी धवली 6
पीएचसी खोरालाडखानी 2
पीएचसी देवन 2
पीएचसी बिलान्दरपुर 4
--------------------------------
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए ब्लॉक में विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। ऑक्सीजन के दो प्लांट बनने से ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। ब्लॉक के राजकीय अस्पतालों में वर्तमान में 103 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद है। सैंपलिंग व वैक्सीनेशन बढ़ाई जाएगी। साथ ही अब मरीजों को सीएचसी व पीएचसी से उपलब्धता के अनुसार आवश्यकता पडऩे पर 5 हजार की अमानत राशि लेकर घर के लिए भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। ------ डॉ. विनोद शर्मा, बीसीएमएचओ, शाहपुरा
Published on:
02 Jan 2022 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
