25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव : विराटनगर की 32 और आमेर की 25 पंचायतों में इस वर्ग के बनेंगे सरपंच

sarpanch lottery सरपंच व वार्ड पंच के लिए दावेदारी कर रहे दावेदारों में से किसी के चेहरे पर मायूसी छा गई तो कई दावेदारों के चेहरे खुशी से झूम उठे

2 min read
Google source verification
पंचायत चुनाव : विराटनगर की 32 और आमेर की 25 पंचायतों में इस वर्ग के बनेंगे सरपंच

पंचायत चुनाव : विराटनगर की 32 और आमेर की 25 पंचायतों में इस वर्ग के बनेंगे सरपंच

विराटनगर. पंचायत चुनाव 2020 को लेकर बुधवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम राजवीर सिंह यादव ने आमजन की मौजूदगी में पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों एवं 322 वार्डपंचों के पदों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई। लॉटरी निकलने के बाद पंचायतों में कई दिनों से सरपंच व वार्ड पंच के लिए दावेदारी कर रहे दावेदारों में से किसी के चेहरे पर मायूसी छा गई तो कई दावेदारों के चेहरे खुशी से झूम उठे। एसडीएम कार्यालय में दिन भर लोगों की गहमा गहमी रही।

क्रम सं. पंचायत आरक्षित वर्ग

1 बजरंगपुरा एससी
2 कैरली सामान्य
3 ऑतेला सामान्य
4 ढाणी गैसकान ओबीसी(महिला)
5 भाबरू सामान्य
6 गोविन्दपुरा धाबाई ओबीसी(महिला)
7 रामपुरा सामान्य (महिला )
8 छापुडा खुर्द एसटी(महिला)
9 जाजेकला सामान्य
10 बागावास चौरासी सामान्य (महिला)
11 गूजरपुरा एससी
12 जवानपुरा सामान्य
13 चतरपुुरा एससी (महिला)
14 बीलवाडी सामान्य (महिला)
15 नोरंगपुरा सामान्य (महिला)
16 भामोद सामान्य (महिला)
17 बडोदिया ओबीसी (महिला)
18 आमलोदा सामान्य (महिला)
19 पालड ओबीसी
20 पुरावाला एससी
21 तालवा ओबीसी
22 मैड सामान्य (महिला)
23 जोधूला ओबीसी
24 तेवडी सामान्य
25 पापडा ओबीसी
26 कुहाडा एसटी
27 सोठाना सामान्य (महिला)
28 छींतोली सामान्य
29 लुहाकना कला सामान्य
30 जयसिंहपुरा सामान्य(महिला)
31 बागावास अहिरान सामान्य (महिला)
32 किशनपुरा एससी(महिला )


आमेर पंसस में होंगी 12 महिला सरपंच

आमेर (अचरोल). पंसस आमेर की ग्राम पंचायतों की बुधवार को आरक्षण की लॉटरी आमेर उपखण्ड कार्यालय में निकाली गई। आमेर उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा की अध्यक्षता में पंसस आमेर की 25 ग्राम पंचायतों में आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए पदों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई। कटारा ने बताया कि इस बार आमेर पंसस की कुल 25 ग्राम पंचायतों में से 12 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच होंगी। लॉटरी में आमेर में अनुसूचित जाति के 4 ,अनुसूचित जाति के 6,अन्य पिछड़े वर्ग के 2 तथा सामान्य के 13 पद है। इस बार अचरोल में सामान्य महिला का सरपंच होगा।

क्रम सं पंचायत आरक्षण की श्रेणी

1. अचरोल सामान्य महिला
2. आकेड़ा डूगंर -एसटी
3. अखैपुरा सामान्य
4. बगवाड़ा -एसटी महिला
5. बिलोंची सामान्य
6. बीलपुर सामान्य
7. चन्दवाजी -एससी
8. चौप सामान्य
9. छापराड़ी अनुसूचित जनजाति
10. चिताणुकलां सामान्य महिला
11. देव का हरवाड़ा -एसटी महिला
12. ढण्ड सामान्य महिला
13. दौलतपुरा कोटड़ा ओबीसी महिला
14. घटवाड़ा -एसटी महिला
15. कांट सामान्य
16. कवंरपुरा सामान्य
17. खोरा मीणा ओबीसी
18. कूकस -एसटी
19. लबाना सामान्य महिला
20. लखेर सामान्य
21. मानपुरा माचेड़ी सामान्य महिला
22. नागंल सुसावतान -एसटी महिला
23. रूण्डल सामान्य महिला
24. श्यामपुरा एससी महिला
25. सिरोही एससी