
छात्राओंं को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर किया जागरूक
पत्रिका के ‘रक्षा कवच’ अभियान के तहत चौमूं शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्र सुरक्षा समिति, नवाचार प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में साइबर क्राइम से बचाव पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा ने छात्राओं एवं व्याख्याताओं को साइबर ठगी और डिजिटल हमलों से बचने और मोबाइल इंटरनेट आदि के उपयोग में सावधानियां बरतने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई अनजान वीडियो कॉल में पुलिस या वकील की वर्दी पहन कर डराने-धमकाने का प्रयास करें, तो बिना डरें तत्काल घर में माता-पिता, बड़े लोगों को बताएं और फिर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाएं। लालच में आकर बैंक खाते नहीं खुलवाने चाहिए। कई मामले सामने आए है कि पढऩे वाले विद्यार्थियों को साइबर क्राइम करने वाले लोग कमीशन का लालच देकर उनके नाम से खाते खुलवा रहे है। इसमें आसानी से फ्रॉड हो रहा है। इससे युवाओं एवं किशोरों को बचना चाहिए। इस दौरान छात्राओं ने जागरूक रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यवाह प्राचार्य डॉ.दिपाली जैन ने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचने की बात कही। व्याख्याता भगवान सहाय शर्मा ने वीडियो कॉल पर पैसे की मांग होने पर तत्काल फोन काटकर उसे ब्लॉक कर परिचितों को जानकारी देने को कहा। इस दौरान डॉ.मीनाक्षी जैन, डॉ.उषा परनामी, डॉ.हंस लुनायच, डॉ.चन्द्रमोहन राजोरिया, कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी सहित कई व्याख्याता मौजूद रहे।
अनजान व्यक्ति से पैसे का लेन-देन ना करें
आईआईटीयन अनुभूति शर्मा ने कहा कि वे किसी भी अजनबी लिंक को ना खोलें और ओटीपी कभी भी साझा ना करें। किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसे का लेन-देन ना करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रहते हुए सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी प्रकार के अजनबी फाइल को नहीं खोलना चाहिए। फाइल पीडीएफ, फोटो, वीडियो आदि में भी प्राप्त हो सकती है। उन्होंने पासवर्ड सिक्युरिटी के बारे में भी जानकारी दी। कम्प्यूटर एक्सपर्ट शिव सैनी ने कहा कि पत्रिका की ओर से अपने आसपास व देशभर में होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी देकर समाज को अपडेट किया जा रहा है। सभी को पत्रिका अखबार जरूर पढऩा चाहिए। इसमें साइबर क्राइम को लेकर रक्षा कवच जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं।
Published on:
18 Jan 2025 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
