
सावधान! बधाई संदेशों के नाम पर साइबर ठगी को लेकर रहें सतर्क
साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। बधाई संदेशों के जरिए ठगी हो सकती हैं। ऐसे में अनजान लिंक को क्लिक नहीं करने की एडवाइजरी भी पुलिस मुख्यालय ने जारी की है। साइबर अपराधों पर अंकुश लगानें एवं आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से राज्य में लगातार में प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी त्योहारों से पहले साइबर अपराधी आमजन को बधाई व गिफ्ट के लिए लिंक शेयर कर साइबर धोखाधड़ी कर सकते हैं। साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म या मैसेज के माध्यम से आगामी बधाई व गिफ्ट के लिए व पेन कार्ड का नया वर्जन बनाने के नाम पर केवाईसी व अन्य दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में लिंक भेजकर या एपीके फाइल डाउनलोड करने का झांसा दे साइबर ठगी का प्रयास करेंगे। इस प्रकार के लिंक में मैलवेयर हो सकता है। इस लिंक पर क्लिक करने पर व्यक्ति की डिवाइस मालवेयर संक्रमित हो जाती है, जिससे उपभोक्ता किसी भी तरह की साइबर ठगी का शिकार हो सकता है। किसी भी अनजान लुभावने लालच में आकर बधाई व गिफ्ट से संबधित ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक नहीं करें।
आयकर विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ही आवेदन करें
वर्तमान पैन कार्ड को डिजिटल कार्ड के रूप में अपग्रेड करने की केंद्र सरकार की योजना साइबर ठगी का नया माध्यम बन सकती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट हंसराज शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इस योजना की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इस संबंध में कोई भी संपर्क करे तो पहले आयकर विभाग की अधिकृत वेबसाइट देखें।
साइबर ठगी होने पर तुरंत दर्ज करें शिकायत
यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो वह तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर वेबसाइट या पुलिस थाना और साइबर पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करवाए।
Published on:
18 Jan 2025 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
