25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

जन आक्रोश यात्रा में जनता ने दिखाया उत्साह

कई जगह आयोजित हुई चौपाल

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. विधानसभा इलाके में गुरुवार को जनाक्रोश यात्रा भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन ने उत्साह दिखाया। यात्रा के दौरान कई जगह पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित हुई जिसमें केन्द्र की भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाया तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर भड़ांस निकाली।


यात्रा मलिहाला गांव से शुरू होकर होकर खोरी गांव में बिस्या की ढाणी से बासखोह फाटक होते हुए दोपुर, पड़ासोली, बड़वा, टहटडा़, जटवाड़ा, हंसमहल, खेड़लावास, कानेटी होते हुए भटेरी पहुंची। इस बीच बीस्या की ढाणी में महिला चौपाल का आयोजित हुई। इसमें महिलाओं ने पानी, सड़क, रेल्वे फाटक को चौबीस घंटे खुलवाने की अपनी समस्या से अवगत कराया।अप्रेटा में यात्रा का पूर्व सरपंच जगदीश मीणा के नेतृत्व में अनुचित जनजाति मोर्चा की चौपाल संपन्न हुई।


यात्रा के अवसर पर पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि अब जनता को कांग्रेस के भ्रष्टाचार, कुशासन, जंगलराज से मुक्त होने का संकल्प लेना चाहिए। पडासोली में चौपाल के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस से वादा खिलाफी का बदला लेने की बात कही।


बडवा में सैकड़ों की तादाद में युवा व किसानों की समस्या को सुना ओर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता ने हुंकार भरी। यात्रा संयोजक अनिल भूडला ने कहा कि सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं व गौमाता के साथ जो अन्याय किया है उसका बदला लेने का अब समय आ गया है।
इस दौरान विस्तारक सुरेश बडवा व एडवोकेट कालूराम मीणा ने जन आक्रोश यात्रा का बडवा में माला,साफा बंधवाकर जोरदार स्वागत किया । इस दौरान जटवाड़ा में जनाक्रोश यात्रा के पैदल मार्च पर अभिषेक जैन के नेतृत्व में लोगों ने पुष्प वर्षा व माला,साफा बंधवाकर स्वागत किया।


जनाक्रोश यात्रा कार्यक्रम प्रमुख हेमन्त मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार की हर घर नल योजना का कार्य राजस्थान सरकार बहुत धीमी गति से कर रही है जो उसके पक्षपात रवेये को दर्शाता है।भटेरी में चौपाल के साथ पांचवें दिन जनाक्रोश यात्रा का समापन हुआ।


जनाक्रोश यात्रा के अवसर पर एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रवण मीणा, माधोराजपुरा प्रधान अभिषेक गोठवाल, एसटी मोर्चा की महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उर्मी करोल, जिला परिषद सदस्य बाबूलाल झालरा, यात्रा के तहसील प्रभारी महेंद्र चांदा, गंगाराम मीना सेवापुरा घाटी,पूर्व मंडल अध्यक्ष गैंदीलाल मीणा,अमर सिंह गुर्जर,विनोद कानेटी ,रमेश सोदावत, गोकुल मीणा, महिला मोर्चा जिला मंत्री द्रोपति सैन,महिला मंडल मंत्री मधु गुप्ता,धर्म सिंह गुर्जर,राजकमल मीना, थलेश मीणा सहित कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कासं
– फोटो केप्शन- बस्सी इलाके में एक गांव में जनाक्रोश यात्रा में चौपाल के दौरान सम्बोधित करते भाजपा कार्यकर्ता।