
पीके मेकअप स्टूडियो कलाकारों को दे रहा मुफ्त शिक्षा : कशिश जैन
जयपुर। मेकअप आर्टिस्ट कशिश जैन (Kashish Jain) मेकअप एजुकेशन चैनल पीके मेकअप स्टूडियो के 2 साल पूरे करने वाली हैं। कशिश न केवल अपने उत्कृष्ट मेकअप कौशल के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को शिक्षित, उत्थान और प्रेरित करने के लिए उनके प्रभावशाली प्रयासों के लिए भी जानी जाती हैं। वह एक ऐसा वातावरण बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, जो बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर सके।
कशिश जैन पीके मेकअप स्टूडियो के इरादों, कौशल और प्रयासों के कारण लोग प्रेरित और शिक्षित हो रहे हैं। उसने यथासंभव अधिक से अधिक महत्वाकांक्षी मेकअप कलाकारों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। वह भविष्य की प्रतिभाओं के उत्थान में अपने कौशल, समय और प्रयासों का सर्वोत्तम निवेश करना सुनिश्चित करती हैं।
कशिश ने कहा कि “मेरे सभी प्रयास उन लोगों को सशक्त बनाने में निहित हैं, जो सीखने और काम करने के लिए उत्सुक हैं। मैं उन्हें केवल वह ज्ञान प्रदान करती हूं जो मैंने अनुभव के माध्यम से समय के साथ अर्जित किया है। मैं चाहती हूं कि मेकअप उद्योग भी अन्य कलाओं और धाराओं की तरह ही स्थापित हो।
Published on:
09 Mar 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
