
जयपुर के कानोता से ट्रेलर की आड में उखाड़ ले गए थे 18 लाख से भरा एटीएम, 14 लूट की वारदात कबूली
चंदवाजी(जयपुर). जयपुर कमिश्नरेट के कानोता थाना इलाके के बगराना माली की कोठी पर 08 मार्च 2019 को एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उखाड़ ले गए थे। जिसमें करीब 18 लाख रुपए भरे थे। इसके बाद पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन आरोपियों को पकडऩे में असफल रही। ऐसे में जयपुर ग्रामीण में atm एटीएम उखाड़ ले जानी की वारदात के बाद एक टीम का गठन किया गया। ऐसे में चंदवाजी पुलिस ने 23 अक्टूबर को 24 लाख से भरे हुए एटीएम को उखाड़ ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने देशभर में atm एटीएम सहित 14 लूट की वारदातों को अंजाम दिया है, लेकिन बदमाश इतने शातिर थे कि वारदात के समय अपना फोन बंद रखते थे तथा एटीएम की पहले रैकी करके वारदात को अंजाम देते थे। जिससे वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहे थे।
कोलकाता में एटीएम लूट को अंजाम देने की फिराक में थे--
चंदवाजी में 23 अक्टूबर को 24 लाख से भरे हुए एटीएम को उखाड़ ले जाने के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मुख्यालय ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने फाइबर तकनीक का उपयोग करते हुए तलाश करना शुरू किया अन्य थाना क्षेत्रों में 20 प्रकार से हुई वारदातों को जानकारी लेकर सबूत जुटाए। अलवर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गैंग लीडर नासिर के तीन सदस्यों अलीशेर मेव, तारीफ मेल तथा जसविंदर जाटव को चंडी ताला जिला हुगली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, जो कोलकाता के आसपास अपने गैंग के साथियों के साथ एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके बाद टीम ने भरतपुर के कुम्हेर व अलवर से अन्य गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
वारदात का तरीका--
गैंग के सदस्य ट्रेलर से माल लेकर जाते-जाते समय हाइवे तथा हाइवे के आसपास एटीएम चिन्हित करते थे। था। बदमाश एटीएम में एक-दो दिन तक पैसा डालने का इंतजार करते थे जिससे अधिक राशि लूटी जा सके। इसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों को कार से बुलाया जाता था और देर रात एटीएम के आगे ट्रेलर खड़ा कर ट्रेलर में मौजूद गैंग के सदस्य द्वारा atm एटीएम में घुसकर कैमरे पर टेप लगाकर एटीएम में विद्युत पावर सप्लाई को काट दिया जाता था। उसके बाद एटीएम को उखाड़कर छोटी गाड़ी में रखकर फरार हो जाते थे। इसके बाद करीब 8 किलोमीटर ले जाने के बाद सुनसान जगह पर एटीएम को सड़क से दूर ले जाकर हथौड़े से तोड़कर रुपए निकालकर बंटवारा कर लेते थे। वारदात के समय गैंग के 12 सदस्य हाइवे पर दूसरे छोटे वाहन से पुलिस के गश्त की निगरानी रखते थे। गैंग के सदस्य वारदात के समय अपने मोबाइलों को बंद रखते थे। जिससे लोकेशन के आधार पर पकड़ा नहीं जा सके।
इनको किया गिरफ्तार--
चंदवाजी थाना पुलिस ने लूट गिरोह कापर्दाफाश करते हुए रामगढ़ जिला अलवर निवासी नासिर मेव, इकबाल उर्फ चिंटूमेव, चंडीगढ़ थाना रामगढ़ अलवर निवासीसंजय यादव, फकरु उर्फ कंजा खान, मुस्ताक उर्फ कन्नड़, एमआईए थाना अलवरनिवासी भगवान पुत्र जुम्मा, खानपुर नगीना अलवर निवासी अली शेर खान, अलावड़ा थानारामपुर निवासी जसविंदर व सब्बन खान तथा शेखपुर अलवर निवासी तारीक खान कोगिरफ्तार किया है। गिरफ्तारआरोपियों से अन्य वारदातों के खुलने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिसआरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ अलवर के विभ्भ्रिनथानों में मारपीट, लूट, डकैती व आमर््स एक्ट के अन्य मामले भी दर्ज हैं।
गैंग की गई लूट की वारदातें-
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राज्यसहित देश में अब तक 14 लूट व डकैती की वारदातें कबूल की हैं जिनमें-
1- फेतहपुर सीकरी थाना के अछनेरमें बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से फरवरी 2019 में लूटा 14 लाख की लूट।
2- जयपुर के कानोता क्षेत्र में एसबीआईबैंक के एटीएम से मार्च 2019 में 19 लाख रूपए की लूट।
3- विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में अगस्त 2019में 8.23 लाख से भरे एटीएम को लूटा।
4- कटक भुवनेश्वर में एटीएम कोलूटने का प्रयास किया मगर सायरन बजने के कारण छोडकर भाग गए।
5- चित्तोडगढ़ के गंगरार थाना क्षेत्रमें अगस्त 2019 को एसबीआई एटीम के गार्ड को बंधक बनाकर 28 लाख कीलूट।
6- अजमेर के केकड़ी थाना क्ष्ेात्र मेंसितंबर माह में एसबीआई बैंक के एटीम को उखाडकर 24 लाख की लूट।
7- चंदवाजी के प्रताप यूनिवर्सिटी के पासबीओआई बैंक के एटीम उखाडकर करीब 24 लाख की लूट।
8- गुलामपुर उत्तरप्रदेश में अक्टूबरमाह में एटीएम को लूटकर सवा चारलाख रूपए लूटे।
9- 2016 में दिल्ली में द्वारका क्षेत्र ेसआंध्रा बैंक के एटीएम में करीब 16 लाख रूपए की लूट।
10-गुरूग्राम में एटीएम की लू्ट।
11- भरतपुर में एटीएम लूट का प्रयासकिया था मगर पुलिस गश्तीदल को देखकर भाग गए।
12- डोबी बॉर्डर बिहार से एटीमएलूट का प्रयास किया था मगर सायरन बजने के कारण भागे।
13- वर्ष 2015 में सोढागांव थान शीषगढजिला बरेली यूपी में बैंक ऑफ बडौदा के एटीमए को लूटा था जिसमें 16 लाख रूपए थे।
14- वर्ष 2014 में उत्तराखंड पंतनगर मेंअशोक लिलैंड कपंनी के पास एटीएम लूटा।
Published on:
26 Nov 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
