26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस बनी फरिश्ता: आग का गोला बने कैंटर में फंसे चालक की ASI ने केबिन तोड़कर बचाई जान, ट्रेलर चालक की मौत

ट्रेलर व कैंटर में टक्कर, डीजल टैंक फटने से दहशत  

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Sep 22, 2023

पुलिस बनी फरिश्ता: आग का गोला बने कैंटर में फंसे चालक की ASI ने केबिन तोड़कर बचाई जान, ट्रेलर चालक की मौत

पुलिस बनी फरिश्ता: आग का गोला बने कैंटर में फंसे चालक की ASI ने केबिन तोड़कर बचाई जान, ट्रेलर चालक की मौत

मनोहरपुर (शाहपुरा).राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मनोहरपुर स्थित माधोवणी पुलिया पर बुधवार रात प्लाईवुड से भरे ट्रेलर ने आगे चल रहे कैंटर के टक्कर मार दी। जिससे केंटर व ट्रेलर में आग लग गई। इस दौरान ट्रेलर का डीजल टैंक में आग लग गई। ट्रेलर का केबिन माधोवेणी पुलिया के नीचे नदी में गिर गया। जिससे ट्रेलर चालक की मौत हो गई। हादसे में केंटर चालक घायल हो गया। कैंटर के पिछले हिस्से में आग लगने के बाद कैंटर आग का गोला बन गया। केबिन में चालक फंस गया था। मनोहरपुर थाने के एएसआई बलवान ने जान की परवाह किए बिना कैंटर के केबिन को तोड़कर नावां तहसील जिला नागौर निवासी बंशीधर को सकुशल बाहर निकाला। जिसे एंबुलेंस से निम्स अस्पताल में भर्ती कराया।

धमाके के साथ फटा ट्रेलर का डीजल टैंक.....
पुलिस के अनुसार दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित माधोवेणी नदी पुलिया पर बुधवार रात 10.50 बजे ट्रेलर ने आगे चल रहे केंटर के टक्कर मार दी। इसके बाद कैंटर के पिछले हिस्से व ट्रेलर के अगले हिस्से में आग लग गई। हादसे में कैंटर चालक केबिन में फंस गया। अगले हिस्से में आग लगने से ट्रेलर का केबिन असंतुलित होकर माधोवेणी नदी पुलिया में गिर गया। हादसे में ट्रेलर चालक हिसार रोहतक हरियाणा निवासी संजय पुत्र तिलकराज की मौत हो गई। ट्रेलर का डीजल टैंक धमाके से फटने पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर मनोहरपुर थानाप्रभारी रविंद्र कुमार, एएसआई कश्मीर सिंह, एएसआई बलवान, जयराम यादव और हाईवे एंबुलेंसकर्मी कानाराम यादव मौके पर पहुंचे। शाहपुरा से पहुंची दमकल ने करीब आधा घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। दो क्रेन से केंटर और ट्रेलर को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू कराया।

हादसे का बड़ा कारण संकरी पुलिया.....
हाईवे पर माधोवेणी नदी की संकरी पुलिया लगातार हादसे का सबब बन रही है। इस पर आए दिन हादसे होते रहते है। जिसमें कई बार जनहानि भी हो चुकी है। यहां यातायात संकेतकों का भी अभाव है।