16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

अवैध खनन पर पुलिस का ​शिकंजा : 16 ट्रैक्टर -ट्रॉली व एक जेसीबी जप्त

बस्सी @ पत्रिका. थाना पुलिस ने पहाडि़यों में चेजा पत्थर का अवैध खनन रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई कर सौलह टै्रक्टर – ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। बस्सी थाना प्रभारी आईपीएस अ​भिजीत पाटील ने बताया कि भांकरी की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन की ​शिकायत मिली थी। इस पर […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. थाना पुलिस ने पहाडि़यों में चेजा पत्थर का अवैध खनन रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई कर सौलह टै्रक्टर – ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। बस्सी थाना प्रभारी आईपीएस अ​भिजीत पाटील ने बताया कि भांकरी की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन की ​शिकायत मिली थी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्थरों से भरे 16 ट्रैक्टर -ट्रॉली जप्त किए। गौरतलब है कि कानोता व बस्सी इलाके में अवैख चेजा पत्थर के अवैध खनन एवं अवैध परिवहन से दिन रात ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले दिनों जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवे एक कार पर पत्थरों से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली पलट गई थी, जिसमें चार सवारियों की बड़ी मु​श्किल से जान बची थी।