28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 दिन बाद मिला लापता कानाराम का शव, पांच दिन तक बोरवेल खोदकर निकाला शव

20 दिन बाद मिला लापता कानाराम का शव, पांच दिन तक बोरवेल खोदकर निकाला शव हत्या करके बोरवेल में डाल गए थे आरोपी, पुलिस जुटी तलाश में

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

Arun Sharma

Oct 19, 2019

,

20 दिन बाद मिला लापता कानाराम का शव, पांच दिन तक बोरवेल खोदकर निकाला शव,20 दिन बाद मिला लापता कानाराम का शव, पांच दिन तक बोरवेल खोदकर निकाला शव


20 दिन बाद मिला लापता कानाराम का शव, पांच दिन तक बोरवेल खोदकर निकाला शव

हत्या करके बोरवेल में डाल गए थे आरोपी, पुलिस जुटी तलाश में
जयपुर. मनोहरपुर. कस्बा स्थित वननाके के पास बोरवेल से 5 दिन की खुदाई के बाद निकाले शव की शिनाख्त विश्वकर्मा इलाके के बड़ागांव भाटिया निवासी कानाराम उर्फ राहुल सैन पुत्र तोपचंद सैन के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।जानकारी के अनुसार 5 दिन लगातार खुदाई के बाद शुक्रवार को कानाराम का शव मनोहरपुर के वन नाके के पीछे बोरवेल से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि कानाराम उर्फ राहुल सैन नामक युवक 30 सितम्बर को लापता हो गया था। जिसके सबंध में 2 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी आधार पर एक जने को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शव निकाला गया। मृतक के भाई मुकेश सैन ने 16 अक्टूबर को हरमाड़ा थाना इलाके में सागर चौधरी, राहुल यादव, रमेश यादव के खिलाफ राहुल की हत्या करने और अमित चौधरी व ध्यानचंद के खिलाफ शव को बोरबेल https://bit.ly/32rbykQ में डालकर सबूत मिटाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच विश्वकर्र्मा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई को सौंपी है। (निसं)
https://www.patrika.com/bassi-news/ramgarh-dam-update-news-5243220/
पांच दिन शव की तलाश में जुटा रहा प्रशासन, लाखों खर्च
एसडीएम शाहपुरा नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बोरबेल से शव निकालने को लेकर पांच दिन चले रेस्क्यू टीम ने बोरवेल की खुदाई करके शव को निकाला। बोरवेल की 115 फीट खुदाई की गई। शुक्रवार रात को शव निकाला गया। जलदाय विभाग की टीम की एक जेसीबी का कुल खर्चा 30 हजार रुपए के लगभग आया है। हालांकि पूरा आंकड़ा अभी नहीं आया। प्रशासन ने बोरवेल के गड्ढे को समतल करा दिया है।
https://www.patrika.com/bagru-1/boiler-of-mawa-factory-cracked-5244974/