कोटपूतली(जयपुर)। कोटपूतली पुलिस ने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर संचालित कैफे हाउस पर कार्रवाई की। कैफे हाउस में POLICE की रेड पड़ते ही युवक-युवतियां इधर उधर भागने लगे। पुलिस कैफे में बनी केबिनों में घुसी तो युवक-युवतियां मौज मस्ती करते नजर आए। कुछ संदिग्ध हालत में भी मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

सोफे गद्दे लगे मिले,जो बन जाते है बेड….
कस्बे में कॉफी हाउस के नामों से कई ऐसे होटल चल रहे है। जहां युवक-युवतियों के लिए अलग अलग केबिन बने हुए है। इनमें सोफे गद्दे लगा रखे है। गद्दों को फोल्ड करके इनका उपयोग बेड के रूप में भी किया जा सकता है। इन केबिन में युवक युवतियां बैठकर देर तक बातचीत करते है और मौज मस्ती भी करते है। यहां थाने में दो दिन पूर्व हुई सीएलजी की बैठक में सदस्यों ने अवैध कैफे हाउस पर हो रही अनैतिक गतिविधियों को मुद्दा उठाया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई युवक युवतियां कैफे हाउस में बातचीत करते संदिग्ध अवस्था में भी मिले।

इनको किया गिरफ्तार….
पुलिस ने मौके पर मिले मुकेश कुमार, राहुल वाल्मीकि, संदीप कसाना, भरतसिंह, सचिन गुर्जर, नरेश गुर्जर, उमेश सैनी, धन्नाराम, राहुल शर्मा व अमित शर्मा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर मिली युवतियों को हिदायत देकर घर भेज दिया।