बस्सी @ पत्रिका. पंचायत समिति सभागार बस्सी में शुक्रवार को साधारण सभा आयोजित की गई, लेकिन सदस्यों की कोरम पूरी नहीं होने से साधारण सभा को स्थगित कर दिया गया। हालांकि सभा में हिस्सा लेने आए बस्सी विधायक लक्ष्मणी मीना ने सभागार में सरपंचों से ग्रामीण विकास के लिए करीब एक घंटे तक चर्चा की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे से पंचायत समिति सभागार में प्रधान इंदिरा शर्मा की अध्यक्षता में साधारण सभा आयोजित होनी थी। करीब दस सरपंच साधारण सभा में करीब साढ़े 11 बजे ही पहुंच गए थे। साढ़े बारह बजे तक कोरम पूरी होने के इंतजार में प्रधान व विकास अधिकारी रमेश मीना व मौजूद जन प्रतिनिधि बैठे रहे।
इस बीच करीब साढ़े बारह बजे विधायक लक्ष्मण मीना भी बैठक में पहुंच गए। लेकिन कोरम पूरा नहीं होने से सभा आयोजित नहीं हो पाई। पंचायत समिति विकास अधिकारी ने बताया कि बस्सी पंचायत समिति में साधारण सभा में हिस्सा लेने लायक करीब सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं विधायक समेत 60 सदस्तों की कोरम है।