21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परशुराम जयंती पर शाही लवाजमे से निकालेंगे शोभायात्रा

समारोह के पोस्टर का किया विमोचन

2 min read
Google source verification
परशुराम जयंती पर शाही लवाजमे से निकालेंगे शोभायात्रा

परशुराम जयंती पर शाही लवाजमे से निकालेंगे शोभायात्रा


शाहपुरा (जयपुर)। परशुराम जयंती पर शाहपुरा सहित क्षेत्र में कई आयोजन होंगे। जिनकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। शाहपुरा कस्बे में श्री परशुराम विप्र सेवा समिति के तत्वावधान में परशुराम जन्मोत्सव पर शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र होगी। साथ ही धार्मिक धुन पर बैंक वादन भी होगा।

अक्षय तृतीया मंगलवार को आयोजित होने वाले श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन संत भींवादास महाराज, खेमजी मंदिर, बाड़ीजोड़ी एवं संत हरिओम दास महाराज परमानंद धाम, खोरी द्वारा किया गया।
समिति के दुर्गा प्रसाद, पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल गंगावत सहित अन्य लोगों ने बताया कि परमानंद धाम एवं खेमजी मंदिर के संत को समिति कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन के लिए निमंत्रित किया।

इस आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियां शाहपुरा परिक्षेत्र के गांव खोरी, राजपुरा, बिदारा, घासीपुरा, लोचुका बास, अमरपुरा, नाथावाला, देवीपुरा, साईवाड़, खातोलाई, देवन, सुरपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क कर पीले चावल बांटे तथा सभी को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया।


गौरतलब है कि श्री परशुराम विप्र सेवा समिति, शाहपुरा के तत्वावधान में श्री परशुराम जयंती पर शाहपुरा में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।


शोभा यात्रा का शुभारंभ हनुमान जी की बगीची फाफिया से होगा। वहां से मुख्य मार्गों से होते हुए पीपली तिराहा, मनोहरपुर दरवाजा, मुख्य बाजार, चौपड़, गंगा मार्केट, डाबर मौहल्ला, पुराना दिल्ली रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। जहां महा आरती के साथ समापन होगा। शोभा यात्रा प्रमुख मार्गो से गुजरेगी। जहां समाज एवं अनेक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा तथा अनेकों स्थान पर जलपान की व्यवस्था रहेगी। इसमें महिला मंडल एवं समस्त विप्र संगठनों के साथ सामाजिक संगठन भी सहभागी बनेंगे।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। साथ ही कार्यकर्ताओं की ओर से घर घर जाकर संपर्क कर समारोह में शामिल होने का भी आह्वान किया गया।