15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के फुलेरा जेल में भिड़े कैदी, जेल प्रहरी व दो बंदी घायल, एक जयपुर रैफर

अफरा-तफरी मची: नल की टोंटी की धारदार प्लेट से हमला

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 06, 2023

जयपुर के फुलेरा जेल में भिड़े कैदी, जेल प्रहरी व दो बंदी घायल, एक जयपुर रैफर

जयपुर के फुलेरा जेल में भिड़े कैदी, जेल प्रहरी व दो बंदी घायल, एक जयपुर रैफर

जयपुर (फुलेरा)। नरैना रोड स्थित फुलेरा जेल में बुधवार सुबह दो बंदियों में आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें दो बंदी एवं ड्यूटी पर तैनात एक जेल प्रहरी घायल हो गए। इसके बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को उपचार के लिए फुलेरा उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक गम्भीर घायल कैदी जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया। घटना में घायल जेल प्रहरी व एक बंदी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घायल जेल प्रहरी के हाथ पर कट लगने से 11 टांके लगे हैं। जबकि एक बंदी के हाथ की अंगुली पर कट लगा है।

नल की टोंटी की धारदार प्लेट से किया हमला....
फुलेरा थानाप्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि थाने पर उपकारागृह के उपकारापाल भरत लाल मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे विचाराधीन बंदी विवेक सैनी निवासी तेजाजी चौक गोरधनपुरा फुलेरा ने फोन पर परिजनों से बात कर वापस जाते समय फोन करने आ रहे विचाराधीन बंदी मनदीप सिंह व भरपुर सिंह पर पानी के नल की टोंटी की धारदार प्लेट से हमला कर दिया। इस दौरान मनदीप सिंह के पीठ व दोनों हाथों पर 4-5 कट मार दिए। वहीं भरपुर सिंह के बाएं हाथ की अंगुली पर कट मार दिया।

बीच बचाव में जेल प्रहरी भी घायल....
बीच बचाव करने आए ड्यूटी पर तैनात प्रहरी मनोज कुमार सागर के भी बाए हाथ पर 3-4 कट लग गए। जिससे प्रहरी घायल हो गया। घायलों को फुलेरा अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक गम्भीर घायल को जयपुर रैफर किया गया। ज्ञात रहे कि उपकारागृह पर विचारधीन बंदी जिनमें आपस में झगड़ा हुआ है वो एक ही केस में अभियुक्त हैं।