
अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए, जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री
अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए, जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री
शाहपुरा। शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों व जरूरतमंदों को बुधवार को भामाशाह महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने फल वितरित किए। इस दौरान जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री भी वितरण की गई। उल्लेखनीय है कि भामाशाह अग्रवाल ने सरकारी अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर मरीजों को फल वितरित किए। इसके बाद जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी और पशु पक्षियों को भी खाद्य सामग्री डालने सहित कई सेवा कार्य किए।
इस दौरान शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, शाहपुरा युवा विकास मंच के नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, पूर्व पार्षद हनुमान सहाय सैनी, डॉ. भोजराज कुमावत, डॉ गिरधारी लाल पलसानिया, डॉ दिनेश पाल यादव, हरदेव चौधरी सहित अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद था।
शाहपुरा युवा विकास मंच की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
शाहपुरा। कस्बे में पुलिस थाने के पीछे श्री श्याम मंदिर स्थित बगीची में बुधवार को सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने पांचवीं बार अध्यक्ष पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 18 के पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया थे। अध्यक्षता पूर्व पार्षद हनुमान सहाय सैनी ने की। समाजसेवी गोवर्धन लाल सैनी, सेवानिवृत्त अध्यापक बंशीधर खटावलिया, भामाशाह साहिल अलग व पार्षद अनिल कुमार नरवल के विशिष्ट आतिथ्य में शाहपुरा युवा विकास मंच की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान मंच के अध्यक्ष मंडोवरा ने कहा कि सर्व समाज की संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को वे निरंतर जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मंच की कार्यकारिणी का विस्तार ग्राम पंचायत स्तर पर व नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा। हर वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर 21 कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया जाएगा। मुख्य अतिथि भामाशाह पार्षद पुनीत कुमार ने कार्यकर्ताओं को समाजसेवा के कार्यों में सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान मंच के नगर अध्यक्ष मनिंदर वर्मा, दीपक अग्रवाल, अजय सिंह, शकील खान, मंच के महामंत्री सदरू शाह, ओम प्रकाश सैनी, हनीफ खान, मनीष कुमार सैनी, मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी, संरक्षक बाबूलाल सैन, संरक्षक प्रहलाद सहाय चौपड़ा सहित मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच के 51 कार्यकर्ताओं ने शपथ ली। कार्यक्रम संचालन वार्ड 18 के मंच अध्यक्ष इरफान मोहम्मद मणियार ने किया।
Published on:
30 Jun 2021 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
