22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभाग की सख्ती: टैक्स जमा नहीं कराने पर सम्पत्ति होगी कुर्क

कई लोगों पर 1 से 5 साल तक का टैक्स बकाया

3 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 23, 2023

विभाग की सख्ती: टैक्स जमा नहीं कराने पर सम्पत्ति होगी कुर्क

विभाग की सख्ती: टैक्स जमा नहीं कराने पर सम्पत्ति होगी कुर्क

जयपुर। बकाया टैक्स जमा नहीं होने पर बकाया वसूली के लिए सम्पति कुर्क की जाएगी। कई लोग ऐसे है जो वर्षों से टैक्स जमा नहीं करा रहे है। ऐसे लोगों पर अब विभाग सख्ती करने जा रहा है। इनसे बकाया टैक्स राशि की पूर्ति के लिए उनकी चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर नीलाम किया जाएगा। आओ जानते है पूरा मामला....

1 से 5 साल तक का टैक्स बकाया....
परिवहन विभाग की एमनेस्टी छूट योजना और कई नोटिस के बाद भी वाहन मालिकों ने टैक्स जमा नहीं कराया है। अब परिवहन विभाग ने टैक्स वसूली के लिए इन वाहन मालिकों के खिलाफ सख्ती शुरू की है। कई वाहनों पर 1 से 5 साल तक का टैक्स बकाया है। विभाग की ओर से वाहन जब्त करने के अलावा बकाया वसूली के लिए वाहन मालिकों की सम्पति कुर्क की जाएगी। बकाया टैक्स राशि की पूर्ति के लिए उनकी चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर नीलाम किया जाएगा।

कोटपूतली में 1298 मालवाहक वाहन पर 3 करोड़ टैक्स बकाया....
कोटपूतली में 1298 मालवाहक वाहन ऐसे है जिन पर करीब 3 करोड़ से अधिक का टैक्स बकाया है। माल वाहक में (ट्रक, टेलर, डम्पर) पिकअप सहित दूसरे भारी वाहन शामिल है। इस कार्यालय के अधीन 20 हजार से अधिक कामर्शियल वाहन पंजीकृत है। इन वाहनों में कई वाहनों पर 1 से 5 साल तक का टैक्स बकाया है। परिवहन विभाग की ओर से टैक्स बकाया वाले 1298 वाहनों में से करीब 600 वाहन मालिकों को नोटिस भेजे है। परिवहन विभाग डिफॉल्टर वाहन मालिकों की चल-अचल सम्पत्ति को पहले टैक्स राशि से अटैचमेंट करेगा। इसके बाद टैक्स राशि की वसूली के लिए इन डिफॉल्टर वाहन मालिकों की चल-अचल सम्पत्ति को नीलाम किया जाएगा

कई साल बाद होगी कार्रवाई....
परिवहन विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार कोटपूतली में 1298 कॉमर्शियल वाहन ऐसे है, जिनका टैक्स बकाया है। इनमें करीब 500 वाहनों का इसी साल का टैक्स बकाया है व करीब 800 वाहन ऐसे हैं जिनका एक से पांच साल तक का टैक्स बकाया है।राजस्थान मोटर व्हीकल एक्ट में टैक्स राशि जमा नहीं कराने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई का प्रावधान है। परिवहन विभाग पूर्व में भी टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करता रहा है,लेकिन कोटपूतली में कई साल बाद ऐसी कार्रवाई होगी।

टैक्स जमा कराने पर कार्रवाई होगी निरस्त....
चल-अचल सम्पत्ति के कुर्की के बाद नीलामी की कार्रवाई से पहले यदि कोई वाहन मालिक बकाया टैक्स राशि को जमा करा देता है तो परिवहन विभाग द्वारा वाहन मालिक के खिलाफ की जा रही कुर्की की कार्रवाई निरस्त कर दी जाएगी। साथ ही वाहन मालिक की चल-अचल सम्पत्ति को वापस उसे लौटा दिया जाएगा। परिवहन विभाग तहसीलदारों के माध्यम से इन डिफॉल्टर वाहन मालिकों की चल-अचल सम्पत्ति की ब्यौरा रिपोर्ट लेगा। पहले चरण में बकाया टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी होेगे। दूसरे चरण में वाहन जब्त होंगे। इसके बाद भी बकाया टैक्स की वसूली नहीं होने सम्पति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इनका कहना है....
कोटपूतली में एक हजार से ज्यादा कॉमर्शियल वाहनों पर करीब 3 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। टैक्स राशि जमा नहीं कराने वाले 600 वाहन मालिकों नोटिस नोटिस भेजे है। बाकी वाहन मालिकों को नोटिस भेजने की प्रकिया चल रही है। नोटिस के बाद टैक्स जमा नहीं होने पर पहले वाहन जब्त होगे और उसके बाद सम्पति काे कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
—सुनील सैनी, जिला परिवहन अधिकारी कोटपूतली