कोटखावदा @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के चाकसू विधानसभा इलाके के कोटखावदा के नाम से स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय का भवन समीप के गांव नंदलालपुरा में बनाने के विरोध में कस्बे के लोग, आसपास के ग्रामीण एवं व्यापारी धरने पर बैठ गए।
व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रख कर धरने में समर्थन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। कोटखावदा के लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक कस्बे के कॉलेज के दूसरे गांव में बनवा रहा है।