25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पानीपत फिल्म के विरोध ने पकड़ा जोर

panipat film ka rajasthan me virodh : चरित्र चित्रण से खिलवाड़ का विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में पानीपत फिल्म के विरोध ने पकड़ा जोर

राजस्थान में पानीपत फिल्म के विरोध ने पकड़ा जोर

गठवाड़ी. पानीपत फिल्म में इतिहास पुरुष महाराजा सूरजमल के चरित्र चित्रण से छेड़छाड़ को लेकर अजबपुरा स्थित एमएस महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर Film director Ashutosh Gowariker द्वारा वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल को जिस प्रकार फिल्म में लालची बताकर इतिहास के कथानक से छेड़छाड़ कर राजस्थान के इतिहास को बदनाम किया जा रहा है। जिससे सर्व समाज में आक्रोश है। विद्यार्थियों ने बताया कि फिल्म निर्देशक बोर्ड पानीपत फिल्म में से विवादित कथानक को हटाए व डायरेक्टर इसके लिए माफी मांगे। विद्यार्थियों ने राजस्थान में इस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।(निस.)

जाट समाज ने सौंपा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चौमूं. पानीपत फि ल्म में महाराजा सूरजमल जाट का गलत चित्रण करने पर फि ल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा जाट समाज समिति चौमूं-आमेर की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पानीपत नाम से प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म में जाट समाज के पथ प्रदर्शक महाराज सूरजमल क ो लेकर गलत चित्रण किया गया है, जो उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान युवा जाट समाज समिति चौमंू- आमेर अध्यक्ष लालाराम गुलिया, रमेश गुलिया, गिर्राज कुमार, सदस्य अजीत भावरिया, बलवीर लाम्बा, सतवीर सामोता, सुरेश गरेड़, मालीराम नटवाडिय़ा, मोरीलाल, महेंद्र चौधरी आदि लोग मौजूद थे। (का.सं.)