जमवारामगढ@ पत्रिका. उपखण्ड के फोरलेन सड़क मार्ग पर पालेड़ा मोड़ के समीप रविवार सुबह एक शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में पालेडा मोड के पास पर आरएसी चतुर्थ बटालियन चैनपुरा में कार्यरत कांस्टेबल अमर सिंह निवासी भरतपुर हाल निवासी प्लाट नम्बर 47 सायपुरा में मकान के रूप में गई ।
मृतक कांस्टेबल का मकान घटनास्थल से मात्र तीन सौ मीटर दूर था। सुबह साढे 6 बजे शव पडा होने की जानकारी मिलने पर आसपास बडी संख्या में लोग जमा हो गए तथा चावंड का मंड सरपंच पति रूपेश शर्मा ने थानाधिकारी जयसिहपुरा खोर उदयभान सिंह यादव को सूचना दी। सूचना पर पुलिस सवा घंटे बाद पंहुची।
जिससे लोगो का ग़ुस्सा फूट पडा। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके जमा हुई लोगो की भारी भीड जमा हो गई। मृतक के सिर व गले पर चाक़ू से वार करने के निशान मिले है। जिससे प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है।
एसीपी आमेर आदित्य पूनिया भी मौके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली। पुलिस के देर से आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के लगाए।