
सेहत से खिलवाड़ : केमिकल से बने नकली सॉस में मिला मरा चूहा, अचार मेें फंगस
बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के रीको क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस ने लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे नकली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की।
थानाधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि रीको क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नकली सॉस व अचार बनाया जा रहा है। इस पर एसीपी मनस्वी चौधरी, थानाधिकारी और पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
ड्रमों में मिला बदबूदार सॉस व अचार
मौके पर पहुंची पुलिस को ड्रमों में तैयार बदबूदार सॉस व अचार भरा मिला। वहां तैयार सॉस के ड्रम में मरा हुआ चूहा दिखाई दिया। तैयार अचार के डिब्बों में फंगस लगी हुई थी।
फैक्ट्री में कद्दू और टमाटर का नामोनिशान तक नहीं मिला
पुलिस ने जब फैक्ट्री मालिक से सॉस बनाने की जानकारी चाही तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। कभी वह सॉस कद्दू से बनाने तो कभी टमाटर से बनाने की बात कहता। पुलिस को पूरी फैक्ट्री परिसर में कहीं भी कद्दू और टमाटर का नामोनिशान तक नहीं मिला। इस बारे में फैक्ट्री मालिक ने चुप्पी साध ली। बाद में फैक्ट्री परिसर की पुलिस ने जांच पड़ताल की तो एक बड़े भगोने में पानी की केमिकल डालकर जली हुई लकड़ी से मजूदर उसे हिला रहे थे। इसी तरह, फैक्ट्री में अलग अलग ब्रॉड लगे सॉस व अचार की बोतलें मिली। जिनमें फंगस दिखाई दे रही थी।
नहीं दिखाए दस्तावेज
पुलिस ने जब फैक्ट्री मालिक लालचंद से सॉस व अचार बनाने के लिए कच्चा माल लाने व बेचने के कागजात व बिल मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। वहीं पुलिस को फैक्ट्री परिसर में एक पिकअप भी खड़ी मिली। वहीं देर रात स्वास्थ्य निरीक्षक की टीम ने मौके पर पहुंची और अचार व सॉस के सैंपल लिए।
नकली सॉस व अचार से आ रही थी दुर्गंध
फैक्ट्री परिसर में जगह-जगह नकली सॉस व अचार के ड्रमों से दुर्गंध उठ रही थी। सभी ड्रम खुले पड़े थे। एक ड्रम में मरा हुआ चूहा था। जिसे पैकिंग किया जा रहा था। फैक्ट्री में कार्रवाई की भनक लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं आसपास के फैक्ट्री मालिकों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बताया कि फैक्ट्री 6 वर्ष से संचालित है। यहां नकली सॉस व अचार बनाकर कस्बा सहित दूर-दूर स्थानों पर बेचा जाता है।
Published on:
06 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
