16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम ने खाया पलटा, सामोद के महारकला में गिरे ओले, चौमूं में अंधड़ से मोरीजा पुलिया के पास गिरा पेड़, कई जगह उड़े टीनशेड व छप्पर

कही भारी तो कहीं हल्की बारिश हुई

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 11, 2018

rain-in-various-part-of-rajasthan-including jaipur

जयपुर।जयपुर ग्रामीण अंचल में बुधवार शाम अचानक मौसम पलटा गया और तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली वही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अंधड़ के कारण कई जगह पेड़ धराशाही हो गए। घरों के उपर रखे हुए टीनशेड उड़ गए एवं कच्चें घरों के छप्पर भी उड़ गए। कही भारी तो कहीं हल्की बारिश हुई।

READ NEWS :किसानों पर फिर से प्रकृति की मार, चने के आकार के ओले गिरे,खेतों में पककर खड़ी है फसलें, धरती पुत्रों में छाई मायूसी

वहीं सामोद के चौमूं-सामोद रोड पर नीमड़ी के पास व महारकला में तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। इससे क्षेत्र के किसानों में मायूसी छा गई। फसल को लेकर किसान चिंतित नजर आए। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल पकी हुई खेतों में खड़ी है। वहीं कई जगह जौ और चने की फसल कटी हुई खेतों में पड़ी है। ओले गिरने से फसल में नुकसान हुआ है।

READ NEWS : विदेशी मेहमानों ने सीएचसी के लिए किया कुछ ऐसा कि अब मिलेगी आधुनिक जांच सुविधा, फ्रांसीसी दल का राजस्थानी अंदाज में स्वागत

इधर, चौमूं में अंधड़ से मोरीजा पुलिया के पास पेड़ गिर गया। जिससे आसपास खड़े यात्रि बाल बाल बच गए। पेड़ के बीच रास्ते में गिरने से यातायात बाधित हो गया। वहीं चौमूं में बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

READ NEWS : ट्रेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत, बांसखोह फाटक व झर के बीच रेल लाइन पर कटा मिला, जयपुर में दो दिन में दो पैंथर बने शिकार

वहीं जमवारामगढ व भानपुर कलां में भी तेज अंधड़ के साथ छींटे पडे। जयपुर-जमवारामगढ स्टेट पर अंधड़ के कारण यातायात प्रभावित हुआ। वहीं चीथवाड़ी में तेज अंधड़ टीनशेड उड़ गए और पेड़ टूट गए। वहीं खेतों में पड़ा चारा उड़ गया। तेज अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।