
बी-टाउन इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा कैटरीना कैफ हाल में दुल्हन के लिबास में नजर आईं। यह तस्वीरें फिल्म 'जीरो' के सेट से ली गई हैं।

इन फोटोज में कैट ने लाल रंग की साड़ी पहनी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सोने के गहने भी पहने हुए हैं। इस लुक में वह एक गॅाव की दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं।

बता दें 'जीरो' में कैटरीना के अलावा शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। इससे पहले ये तिकड़ी फिल्म 'जब तक है जान' में साथ दिखाई दे चुकी है।

आनंद. एल रॅाय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कैट एक पियक्कड़ का किरदार अदा करेंगी, अनुष्का एक वैज्ञानिक का किरदार निभाएंगी वहीं शाहरुख बोने के रोल अदा करते दिखेंगे।

फिल्म को लेकर एक और खास बात पता चली है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया," फिल्म में पहले 'जीरो' का किरदार मैं अदा करने वाली थी। उस वक्त फिल्म का नाम था "कैटरीना मेरी जान"। फिल्म की कास्ट कुछ और ही थी और उस समय शाहरुख फिल्म का हिस्सा नहीं थे।" मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली है और इस साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज की जा सकती है।