
आखिर ऐसा क्या हुआ कि एसडीएम ने बासना विधालय के गलियारे में की सुनवाई, निपटाएं प्रकरण
गठवाड़ी (जयपुर)। जमवारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बासना पंचायत मुख्यालय के समीप राजकीय विधालय के खेल मैदान में मंगलवार को लोक अदालत शिविर न्याय आपके द्वार आयोजित हुआ। शिविर की शुरुआत में ही ग्राम पंचायत की ओर से की गई व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई। शिविर स्थल पर पंचायत की ओर से लगाए गए टैन्ट के बरसाती नहीं होने से बारिश का पानी रिसने लग गया। अचानक आई बरसात से शिविर स्थल पर भागदौड़ मच गई। बाद में विधालय के कक्षा कक्ष के बाहर बने गलियारे में अधिकारियों ने बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। जिससे ग्रामीणों व अधिकारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दो दिन से बारिश, फिर भी नहीं की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बासना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार शिविर एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन व बासना सरपंच रेखा मीणा व नांगल तुलसीदास सरपंच ओमप्रकाश जाटावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था। शिविर की व्यवस्था का जिम्मा पंचायत प्रशासन के पास था। दो दिन से लगातार बारिश का मौसम होने के बावजूद ग्राम पंचायत ने बरसाती टैंट की व्यवस्था नहीं करवाते हुए साधारण टैन्ट लगवा दिया।
बारिश के पानी से बचने की जुगत
इसी दौरान मंगलवार को सुबह शिविर के शुरू होते ही बारिश शुरू हो गई। जिससे व्यवस्था चरमरा गई व अधिकारी एवं कर्मचारी बारिश के पानी से बचने की जुगत में लग गए। टैन्ट से पानी नहीं रुकने पर शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के गलियारों में शुरू हुआ। जहां अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने के बाद शिविर में आए हुए फरियादियों को खड़े रहने तक कि व्यवस्था नहीं थी। बारिश के बाद हुई उमस से लोग खासे परेशान दिखाई दिए। शिविर प्रभारी एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन व बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने भी स्कूल के गलियारे में बैठ कर काम निपटाए। ऐसे में ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए आयोजित हुए लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर अव्यवस्था की भेंट चढ़ता नजर आया।
योजनाओं की दी जानकारी
शिविर का जमवारामगढ़ विधायक जगदीश नारायण मीणा ने भी जायजा लिया। विधायक मीणा ने मौजूद लोगों को राज्य व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान किया। वहीं श्रम विभाग की विभिन्न योजनांतर्गत बासना ग्राम पंचायत में 6 लाख 19 हजार व नांगल तुलसीदास ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के लाभार्थियों को 1 लाख 96 हजार की राशि के चेक दिए। इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, बीडीओ दिनेश मीणा, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक रामभजन मीणा, वीडिओ शंकरलाल मीणा, सीडीपीओ सरोज चतुर्वेदी सहित अधिकारी मौजूद थे।
इनका कहना है
पंचायत को वाटर प्रुफ टैन्ट की व्यवस्था करनी चाहिए थी। बारिश के बाद कुछ देर तक बारिश से परशानी हुई थी। बाद में स्कूल के बरामदे में शिविर शुरू कर दिया था।
नरेन्द्र कुमार मीना, एसडीएम, जमवारामगढ़
Published on:
26 Jun 2018 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
