बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलने से कहीं हल्की तो कहीं पानी बहाव बरसात आने से गर्मी में राहत मिली। जानकारी के अनुसार सुबह तो तेजधूप व उमसभरी गर्मी थी, लेकिन दोपहर को मौसम का मिजाज बदलने से कहीं हल्की तो कहीं पानी बहाव बरसात होने से मौसम खुशनुमा हो गया।
इधर चाकसू में तेज अंधड़ के साथ बरसात होने से सड़कों पर पानी बह निकला। इधर बरसात होने से तापमान में भी गिरावट आ गई। शुक्रवार को बस्सी इलाके में अधिकतम 30 डिग्री तो न्यूनतम 28 डिग्री तापमान रहा। उल्लेखनीय है 25 मई से नौ तपा शुरू हुआ था, नौ तपा की शुरुआत में तो तेजधूप व भीषण गर्मी थी, लेकिन अब बरसात होने से लोगाें को गर्मी में राहत मिल गई।