21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में अब ये बनेगा नया थाना, अपराधों पर लगेगी लगाम

4 थानों के 72 गांव जुड़ेंगे, अपराधों पर लगेगी लगाम

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 09, 2021

जयपुर में अब ये बनेगा नया थाना, अपराधों पर लगेगी लगाम

जयपुर में अब ये बनेगा नया थाना, अपराधों पर लगेगी लगाम

गठवाड़ी (जयपुर). मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे स्थित रायसर चौकी को मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्रिय विधायक गोपाल मीणा की मांग पर थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा के बाद अब थाना शुरू होने में महज औपचारिक आदेश का इंतजार है। रायसर थाने में जमवारामगढ़, आंधी, मनोहरपुर व चंदवाजी थाने के 72 गांव शामिल है। जिसके बाद अन्य थानों का भार कम हो जाएगा। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त द्वारा तैयार प्रस्ताव पुलिस महकमे ने गृह विभाग को भिजवाया है। स्वीकृति मिलते ही थाना शुरू हो जाएगा। इसके बाद सीओ कार्यालय भी जमवारामगढ़ हो जाएगा।

ऐसे हुआ विभाजन...
रायसर में जमवारामगढ़ थाने के 26 गांव, आंधी 8, चंदवाजी 27 व मनोहरपुर के 11 गांव जोड़े है। चार थाना क्षेत्र के 72 गांव रायसर थाने के अधीन आएंगे। इसके बाद जमवारामगढ़ थाने के अधीन 53 गांव, आंधी 45, चंदवाजी 39 व मनोहरपुर में 35 गांव रहेंगे।

ये गांव होंगे अधीन...
रायसर थाने में जमवारामगढ़ थाने के बहलोड़, रायसर, माथासूला, डूंगाकाबास, चिलपली, भटकाबास सहित 26 गांव जुडेंग़े। इसके अलावा आंधी थाने के महंगी, महंगी कुदा, गोपीनाथपुरा, नांगल तेजसिंह सहित गांव, मनोहरपुर थाने के गठवाड़ी, बोबाड़ी, भोजपुरा, बृजपुरा सहित 11 गांव रायसर थाने में शामिल होंगे। इसी प्रकार चंदवाजी थाने का ताला, धौला, राजपुरवास ताला, बिलोद, अजबपुरा, केलाकाबास सहित 27 गांव शामिल है।

इनका कहना है...
रायसर थाना शुरू होने से अपराधों पर लगाम लगेगी। इसके अलावा स्टाफ बढऩे से कानून व्यवस्था ओर मजबूत होगी। हमने थाने संबंधित सम्पूर्ण प्रस्ताव अधिकारियों के द्वारा गृह विभाग हो भिजवाए है। जल्द गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही थाना शुरू हो जाएगा।
-शंकरदत्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण

हाइवे से लगते गांवों में बढ़ती वारदातों को लेकर रायसर चौकी को थाना बनाने की मांग की थी। थाना शुरू होने से आमजन की समय बचत के जल्द सुनवाई होगी। आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगेगा।
-गोपाल मीणा, विधायक, जमवारामगढ़