
विराटनगर, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ विधानसभा से भाजपा—कांग्रेस के संभावित दावेदारों का विजन
जयपुर .राजस्थान पऋिका के जन एजेंडा कार्यक्रम के तहत विराटनगर, बस्सी, जमवारामगढ के भाजपा—कांग्रेस के संभावित दावेदारों ने
विधानसभा इलाके के विकास को लेकर अपना—अपना विजन साझा किया
विराटनगर विधायक एवं भाजपा से संभावित दावेदार डॉ.फूलचंद भिंडा का विजन
आंतेला. विराटनगर में भाजपा के विधायक डॉ. फूलंचद भिंडा ने नई सोच के साथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विजन का खाका तैयार किया है ये हैं डॉ भिंडा के विजन के मुख्य बिन्दु
1 . पावटा व विराटनगर में सरकारी महाविद्यालय एवं आईटीआई केन्द्र खुलवाना।
2 . प्रागपुरा व पावटा को मिलाकर नगरपालिका का गठन
3 . पावटा को पूर्ण उपखण्ड कार्यालय तथा अन्य मूलभूत सविधाओं का विस्तार
4 . समस्याग्रस्त गांव-ढाणियों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था कराना।
5. सभी सड़कों का सुदृढीकरण एवं उन्नयन
6. चिलपली मोड़ दौसा-मनोहपुर हाईवे से मैड़-विराटनगर (एनएच24बीए) बावड़ी पावटा (एनएच8) तथा नारनौल-रेवाड़ी हाईवे हरियाणा सीमा तक पूरक हाईवे का निर्माण कराना।
7. राजनौता में सीएचसी बनवाना।
8. ग्राम पंचायतों में पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाना।
9. विराटनगर स्थित शक्ति केन्द्र अिबका माता को विकसित कर पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करना।
10. आंतेला मैड़ में नये पुलिस थाने व विराटनगर में उपाधीक्षक कार्यालय बनवाना।
11.पावटा में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना।
12.यमुना के बाढ के पानी को विराटनगर क्षेत्र में लाने का प्रयास
13 बाण गंगा के उद्गम स्थल का विकास कराना।
14.बालिका शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं को विस्तार करना।
15. किसानों को र्थी फेज बिजली आपूर्ति में और अधिक सुधार के प्रयास
------------------------------------------------------------------
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से टिकट के संभावित दावेदार पूर्व महामंत्री कुलदीप धनकड़ का विजन
1.किसानों को आठ घंटे बिजली आपूर्ति करान पहली प्राथमिकता होगी
2.पावटा में उपखण्ड कार्यालय बनवाना।
3.विराटनगर में सरकारी कॉलेज ?ाुलवाना
4. किसानों के सब्जियों का उचित समर्थन मुल्य मिले, इसके लिए बड़ा प्लांट लगाना।
5.समुचित पेयजल व्यवस्था कराना
6.हाईवे पर अति आवश्यक जगहों पर प्लाईओवर का निर्माण कराने का प्रयास।
7.खस्ताहाल सड़कों का पुन: निर्माण कराना।
------------
विराटनगर विधान सभा क्षेत्र में कांगेस पार्टी में टिकट के संभावित दावेदार मान सिंह ने विजन की रूपरेखा तैयार की है।
.विराटनगर क्षेत्र में पिछड़ेपन को दूर करने हेतु आमजन के सहयोग से समग्र विकास कराना।
.विराटनगर में सरकारी महाविद्यालय खुलवाना।
. विराटनगर को राजस्थान में पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना।
.क्षेत्र में कृषि मंडी सुविधाओं का विस्तार करना।
.मैड, विराटनगर और पावटा में सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं बढाना।
.खस्ताहाल सड़कों की मर?मत और पेयजल व्यवस्थाओं को दुरूस्त करना।
.पावटा व प्रागपुरा क्षेत्र को नगरपालिका का दर्जा दिलाना।
.ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बढावा देने हेतु ट्रासपोर्ट नगर की स्थापना करवाना।
.युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औधोगिक विकास कराना
.युवाओं के लिए रैनिंग ट्रेक की सुविधा विकसित करना।
.सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबुत करने वाले कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाना।
. केन्द्र सरकार की मदद से विराटनगर सहित आसपास के क्षेत्र में रेल सुविधाओं का तेजी से विकार कराना।
.स्थानीय स्तर पर भष्ट्राचार मुक्त संवेदनशील प्रशासन देना।
--------------------
विराटनगर विधानसभा से कांग्रेस के संभावित दावेदार एवं चेंजमेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव इन्द्राज गुर्जर
.विराटनगर में सरकारी महा विद्यालय की स्थापना
.विराटनगर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलवाना
.चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार कर विराटनगर व पावटा सीएससी को 100-100 बैड का बनवाना।
.रोजगार उपलब्ध कराने के लिए औधोगिक संस्थान की स्थापना करना।
.खस्ताहाल सड़कों की मर?मत व विस्तार कराना।
. युवा कों प्रोत्साहन के लिए विराटनगर व पावटा में स्टेडियम बनवाना।
--------------------
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित दावेदार व चेंजमेकर रत्नाकुमारी का विजन
.विराटनगर में पर्यटन को बढावा देना
.सरकारी महाविद्यालय खुलवाना।
. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के कारगर उपाय।
.सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में महिला चिकित्सकों के पद सृजित कराना।
. किसानों के लिए समय पर पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध कराना।
. विद्युत कनेक् शनों को बढावा देना
. शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास कराना।
.गांवों में समुचित पेयजल व्यवस्था करना।
चाकसू विधानसभा से कांग्रेस के संभावित दावेदार
कोटखावदा चाकसू विधान सभा से कांग्रेस के टिकट के दावेदार और पूर्व फागी विधानसभा से सन् 1980 में विधायक प्रत्याशी रहे कोटखावदा निवासी सीताराम नैनीवाल का विजन हैं कि सर्पूण क्षेंत्र में चहूमुंखी विकास की गंगा बहे। सरकारी कार्यालयों में लबें समय से रिक्त चल रहे विभिन्न पदों को भरा जाऐगा। जनता की पेयजल,बिजली और चिकित्सा सुविधाओं का समाधान होगा। यातायात के साधनों के लिए राजस्थान रोडवेज और लोपलोर बसों का संचालन होगा। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के साथ -साथ खेलों का विकास होगा। किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा। राजकीय महाविधालय और अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की जाऐगी। युवाओं व ग्रामीणों के रोजगार के अवसर बढाने और गांवों के पलायन को रोकने के लिए उधोग धन्धों और रिको क्षेंत्र की स्थापना की जाऐगी। जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगें और भ्रष्टाचार मिटाऐंगें।
चाकसू से कांग्रेस के संभावित दावेदार - वेदप्रकाश सोलंकी (पूर्व प्रत्याशी व पूर्व पीसीसी सचिव)
चाकसू में सरकारी महाविद्यालय खोलना, औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, चाकसू को स्मार्ट सिटी बनाना, माधोराजपुरा उपतहसील को तहसील का दर्जा दिलवाना, रेनवाल व कोटखावदा में सेटेलाइट अस्पताल खुलवाना, चाकसू, माधोराजपुरा व रेनवाल में खेल स्टेडियम बनाना, मांडा योजना के तहत स्कूलों का विकास करवाना, देवनारायण योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ दिलाना प्रयास रहेगा।
विधानसभा क्षेत्र -जमवारामगढ़ कांग्रेस से संभावित दावेदार - शंकर लाल मीना का विजन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी एसटी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य तथा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल मीना ने बताया कि रामगढ़ बांध में पानी लाकर क्षेत्र को कृषि व पेयजल की दृष्टि से सम्पन्न बनाने का लक्ष्य है। जिससे कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुलभ होने से पलायन रुक सके। अभयारण्य सीमा में आ रहे गांवों में पंजीयन पर लगी रोक को हटवाना। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल खुलवाना। उच्च शिक्षा के लिए सरकारी कॉलेज। किसानों की सुविधा के लिए कृषि मंडी अनाज व फ ल सब्जी खुलवाना। अच्छी व बेहतर सडकों का निर्माण करवाना। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार दिलवाने की नीतियों पर कार्य किया जाएगा तथा सरकारी योजनाओं को लागू करने में कोई कसर नही छोडी जाएगी।
जमवारामगढ1 से भाजपा के संभावित दावेदार- पंकज मीना का विजन : प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं पूर्व भारतीय किसान संघ के प्रदेश सचिव मीना ने बताया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बिना भेदभाव रहित तरीके से कार्य करना। विधानसभा क्षेत्र की जनता की आर्थिक तरक्की के लिए शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ढांचागत विकास करवाना। विधानसभा क्षेत्र की प्रमुखतम समस्याओं का निराकरण करवाने का लक्ष्य रहेगा। भाजपा सरकार की ओर से लागू की योजनाओं का ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ दिलवाना प्रमुख लक्ष्य रहेगा।
जमवारामगढ विधायक एवं भाजपा से संभावित दावेदार - जगदीश नारायण मीना का विजन
विधायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव में दुबारा विधायक बनने का मौका मिलने पर रामगढ बांध में पानी लाना। आंधी उप तहसील को क्रमोन्नत कराना।सरकारी महाविद्यालय की स्थापना करवाना। रैफ रल अस्पताल को सेटेलाईट में क्रमोन्नत करवाना। औधोगिक इकाई खुलवाना व फोरलेन सडक का आंधी तक विस्तार करवाना प्रमुख लक्ष्य रहेंगे।
वादे जो पुरे किए। विधायक ने बताया कि सरकारी कॉलेज व सेंचुरी में आने वाले गांवों की जमीन पर पंजीयन पर से रोक नहीं हटवा पाने के वायदे को पुरा नहीं कर सके है। वह अगली बार विधायक बनेंगे तो उनका विजन है कि शेष कार्य करवाएं और विकास
के कई नए काम करवाएंगे
जमवारामगढ से कांग्रेस के संभावित दावेदार गोपाल मीना का विजन
रामगढ बांध में पानी लाने की योजना को मेरे विधायक कार्यकाल के दौरान विधानसभा में मेज नदी से पानी लाने की योजना राज्य सरकार ने बनायी थी। योजना को मूर्त रूप दिलवाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। सरकारी कॉलेज व सेटेलाईट अस्पताल सबसे अहम प्राथमिकता रहेगी। रामगढ बांध को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करवाना का लक्ष्य रहेगा। राज्य सरकार की योजनाओं को अधिकतम लाभ दिलाने के साथ आमजन को सुशासन की व्यवस्था करना प्राथमिकता रहेगी।
बस्सी विधानसभा से कांग्रेस की संभावित दावेदार कविता मीणा का विजन
जयपुर के इतने नजदीक होने के बाद भी यहां शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के साथ सामाजिक समरसता भी उतनी नहीं हैं, जिनती होनी चाहिए। इसलिए मेरा विजन स्पष्ट है कि मुझे शैक्षणिक, आर्थिक विकास के साथ सामाजिक विकास को भी तबज्जो देनी है। बात शिक्षा की करें, तो यहां पहला प्रयास राजकीय महाविद्यालय खुलवाने का रहेगा। बाकी राजकीय विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं के साथ पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। बस्सी के अलावा कई अन्य स्थानों पर अग्निशमन केन्द्रों की स्थापना भी मेर विजन का हिस्सा हैं। विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक पार्क बनवाए जाएंगे। नईनाथ धाम को पर्यटन का दर्जा दिलवाने के प्रयासों को गति दी जाएगी। इसके लिए हर संभव प्रयास कर इसे पर्यटन स्थल घोषित करवाया जाएगा। रेलवे स्टेशन बांसखोह को चालु करवाकर इसे सुविधाओं के साथ विकसित करवाया जाएगा। यहां टिकट आरक्षण की व्यवस्था की करवाई जाएगी। रीको औद्योगिक क्षेत्र का विकास करवाया जाएगा। इनमें रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। स्थानीय युवा महिला-पुरुषों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। खेल प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। खिलाडिय़ों को प्लेटफार्म देने के लिए स्पोट्र्स कॉप्लेक्स खुलवाने का प्रयास भी रहेगा।
विधानसभाओं के अन्य चेंजमेकर एवं संभावित दावेदारों का विजन पढने के लिए जुडे रहिये हमारे फेसबुक पेज से
Published on:
11 Oct 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
