
राजस्थान के डीजीपी धर्मपत्नी संग पहुंचे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, पुलिसकर्मियों को इशारा
कोटपूतली. पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधों में कमी व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। महानिरीक्षक ने शनिवार को यहां पनियाला थाने का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए राजमार्ग पर खड़े रहने वाले, ओवरलोड संचालन को रोकने और यातायात नियमों के प्रति चालकों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में दुर्घटनाओं में कमी आई है। पुलिस का प्रयास रहेगा कि इस वर्ष दुर्घटनाओं को आंकड़ा कम रहे।
बजट मिलते नफर बढ़ाएंगे
पुलिस थानों में नफरी बढ़ाने के सवाल पर कहा कि सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं बजट मिलते ही थानों में नफरी बढ़ाई जाएगी। थाने के मैस, एचएम व थाना अधिकारी कार्यालय के अलावा थाने के नए भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सहजता से थाने में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पुलिस कर्मियों से बातचीत की। मैस कर्मियों से भी भोजन की गुणवत्ता आदि के बारे में चर्चा कर इसमें सुधार के लिए मैस कर्मियों को निर्देश दिए।
जेब से करें खर्चा
थाने के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित कहा। पुलिस महानिरीक्षक ने इशारो में कहा कि इधर उधर के बजाय उन्हें अपनी जेब का पैसा खर्च करना चाहिए। पुलिस कर्मियों को पुलिस की छवि व बैरिक की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीणा, एएसपी यातायात सुलेश चौधरी, उप अधीक्षक दिनेश यादव थाना प्रभारी पनियाला मनोज शर्मा, थाना प्रभारी सरूण्ड सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उनकी पत्नी भी साथ रही। इससे पहले थाना प्रभारी कोटपूतली नरेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस गश्ती दल ने राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों को हटाया। इससे राजमार्ग पर कहीं भी सड़क पर वाहन नजर नहीं आए। डीजी के दौरे के दौरान क्षेत्र में पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया।
दुर्घटना के आंकड़े: कोटपूतली, प्रागपुरा व पनियाला थाना
वर्ष कुल हादसे मृतक घायल
2015 325 135 311
2016 331 132 318
2017 312 150 310
2018 316 134 314
2019 307 137 276
त्रिवेणी धाम में दर्शन
साईवाड़. राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने शनिवार को त्रिवेणी धाम में पहुंचकर भगवान ठाकुरजी महाराज की पूजा अर्चना कर त्रिवेणी धाम के संत खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदास से आशीर्वाद लिया। डीजीपी ने त्रिवेणी धाम में यज्ञ मंडप, गौशाला, राम चरित्र मानस भवन आदि को भी देखा। संत ने डीजीपी का ब्रह्मलीन संत बाबा नारायणदेवाचार्य महाराज की प्रतिमा व शॉल ओढाकर सम्मान किया। जयपुर ग्रामीण एसपी भी मौजूद रहे।
परिवार के लिए सड़क नियम अपनाएं
मनोहरपुर. कस्बे के टोल प्लाजा पर शनिवार को पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में एनएचआई का सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ। यादव ने कहा कि भारतवर्ष में प्रतिवर्ष सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान चली जाती है। हादसों से देश, परिवार को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ता है। जयपुर ग्रामीण एसपी ने कहा कि हमारा पहला प्रयास सड़क हादसों में कमी लाना है। एसपी यातायात पुलिस चौधरी ने कहा कि पनियाला से लेकर बगवाड़ा तक हाईवे पुलिस एवं एनएचएआई हाइवे मोबाइल गाडिय़ां हर समय हाइवे पर खड़ी अवैध गाडिय़ों को हटाने का कार्य अनवरत जारी रखे हुए हैं। अधिकारियों ने परिवार की खुशहाली के सड़क नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर पीसीपीएल के रूट प्रभारी मुकेश यादव, मनोहरपुर थाना प्रभारी महावीर सिंह, टोल प्लाजा मैनेजर इमरान खान, सुनील गौतम, रूपनारायण यादव , सीताराम टाटला मौजूद रहे। सुरक्षा सप्ताह के तहत डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर चालकों को पंपलेट बांटे और सड़क सुरक्षा संबंधी चित्र प्रदर्शनी का भी मौका मुआयना किया।
Published on:
11 Jan 2020 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
