जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल गया है। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर बाद मौसम पलटा। जिले में कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। एक दिन पूर्व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है। फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन दिन मौसम में बदलाव रहेगा। विभाग ने तीन दिन यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर में शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई। मौसम विभाग द्वारा 20 मार्च तक भारी बारिश के साथ आंधी और तूफान का भी पूर्वानुमान जारी किया है। राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही आंधी और तूफान का भी अलर्ट जारी किया है।
खेतों में ओलों की चादर बिछ गई…
जयपुर जिले के शाहपुरा में गुरुवार शाम आधे घंटे से ज्यादा बारिश हुई। विराटनगर उपखंड के करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों में गुरुवार शाम 4 बजे आधे घंटे ओलावृष्टि से खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। इससे किसान के अच्छी पैदावार की उम्मीदों पर पानी फिर गया। खेतों में ओले देखकर कई किसान रो पड़े। ऐसे में शाम करीब 42 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिससे खेतों में जौ गेहूं की फसलें पसर गई।

ओले देखकर कई किसान रो पड़े….
मैड़ सहित कुंडला क्षेत्र में शाम करीब 4 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई और अचानक बेर के आकार के ओले गिरने शुरू हो गए। करीब आधा घंटे तक ओलावृष्टि होती रही। जिससे सब्जी की फसलें खराब हो गई। जौ, गेहूं की फसलें भी खेतों में पसर गई। जौ व गेहूं की बालियां ओलों की मार से फूट गई। किसानों ने बताया कि पहले तो पाला पड़ने से किसानों की सब्जी व सरसों की फसल खराब हो गई और अब शेष रही जौ, गेहूं व सब्जी की फसलों को ओलावृष्टि ने तबाह कर दिया। किसानों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। क्षेत्र में ओले इस कदर गिरे की मकानों की छत सफेद हो गई और ओलो के ढेर लगे नजर आए।

इसलिए आया मौसम में बदलाव….
मौसम विभाग के अनुसार उतर भारत के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नमी बढ़ी है। जिससे मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, गंगानगर हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, राजसमंद , अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी में तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।