28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

ये पीले चावल विवाह का आमंत्रण नहीं रामगढ़ बांध के लिए मुहिम है : डॉ. किरोड़ी

ramgarh dam latest news : रामगढ़ बांध में पाने के लिए प्रस्तावित जन आंदोलन को लेकर जमवारामगढ़ क्षेत्र में राज्यसभा सांसद डॉ.किरोडीलाल मीना ने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की।

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Oct 15, 2019

जमवारामगढ़/रायसर/बूज मानोता/आंधी. रामगढ़ बांध में पाने के लिए प्रस्तावित जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जमवारामगढ़ बस स्टैण्ड पर राज्यसभा सांसद डॉ.किरोडीलाल मीना जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. मीना ने कहा कि रामगढ़ बांध जयपुर की जीवन व भाग्य रेखा है। ramgarh dam latest news रामगढ़ बांध में पानी आने से सबका जीवन स्तर सुधरेगा। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह सर्व हितेषी मुद्दा है। इस अभियान में जमवारामगढ़ एवं जयपुर जिले के लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

रामगढ़ ने जयपुर की प्यास बुझाई
उन्होंने कहा कि रामगढ़ बांध ने वर्षों तक राजधानी जयपुर की प्यास बुझाई है। नहरों से सिंचाई के दौरान जमवारामगढ़ सरसब्ज था। लेकि न बांध सूखने से जयपुर, दौसा सहित आसपास के जिलों में जल संकट व्याप्त हो गया है। ramgarh dam news राज्यसभा सांसद ने कहा कि रामगढ़ बांध का मुद्दा एक सर्व स्पर्शी मुद्दा है। इसके बाद राज्यसभा सांसद ने बस स्टैण्ड पर मौजूद उपस्थित लोगों को पीले चावल देकर 21 अक्टूबर को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया।

यहां किया जनसम्पर्क
सांसद मीना ने सुबह 9 बजे से जमवारामगढ़ बस स्टैण्ड से जनसम्पर्क कर पीले चावल बांटना शुरू किया। इसके बाद सामरेडकलां, रायसर, महंगी, भावनी, रायपुर, थोलाई, आंधी सानकोटडा, थली, नीमला, और डांगरवाड़ा में जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान सांसद मीना ने 21 अक्टूबर को लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

ये रहे मौजूद
भाजपा नेता महेन्द्रपाल मीना, भाजपा जयपुर देहात उत्तर प्रवक्ता मनोज पंचोली, पूर्व प्रधान मंजू मीना, पूर्व एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एचएस परिडवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष एवं गठवाडी सरपंच बाबूलाल मीना, सरपंच सीताराम छापोला, समदरसी मीणा, बाबूलाल खटाणा, भाजपा जयपुर जिला देहात उपाध्यक्ष जगदीश नोनपुरा, थौलाई के रामरतन गुर्जर, द्वारकाप्रसाद सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।

आज यहां कार्यक्रम
राज्यसभा सांसद डॉ. मीना बुधवार को टोडामीना, बिलोद, ताला, राजपुरवास ताला, भुरानपुरा, जयचंदपुरा, गठवाडी, धौला, केला का बास, बहलोड, लूनेठा और माथासूला में जनसम्पर्क कर पीले चावल बांटेंगे।