22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूला महोत्सव में रातभर बही भजन सरिता, भजनों पर झूमें श्रद्धालु

भगवान को झूला झुलाया, मनमोहक झांकियां सजाई     शाहपुरा के श्री श्याम मंदिर में झूला महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
झूला महोत्सव में रातभर बही भजन सरिता, भजनों पर झूमें श्रद्धालु

झूला महोत्सव में रातभर बही भजन सरिता, भजनों पर झूमें श्रद्धालु


शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे में पुलिस थाने के पीछे स्थित श्री श्याम मंदिर में पांच दिवसीय झूला महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न धािर्मक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस दौरान श्याम बाबा का दरबार सजाया गया और रातभर भजन सरिता बही। श्रद्धालुओं ने भगवान को झूला झुलाया। साथ ही बुधवार को देर रात तक हुए भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल व मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास महाराज के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना करके झूला महोत्सव की शुरुआत की गई। इसके बाद से यहां प्रतिदिन शाम से देर रात तक भजनों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही भगवान की आकर्षक झांकियां सजाई गई। श्रद्धालुओं की ओर से भगवान को झूला भी झुलाया गया।

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष ने बताया कि शाहपुरा के श्याम मंदिर में पहली बार झूला महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव 21 अगस्त तक आयोजित होगा। बुधवार रात को आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमें। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्याम बाबा का आकर्षक शृंगार भी किया गया। साथ ही भोलेनाथ का दरबार, राधा कृष्ण का झूला आदि की मनमोहक झांकियां भी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में व झाकियां के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया।

खोरी परमानंद धाम में झूला महोत्सव का हुआ आयोजन

शाहपुरा स्थित खोरी ग्राम पंचायत के परमानंद धाम में झूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भगवान ठाकुर जी की मनमोहक झांकी को झूला मे झूलाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर मंहत श्री हरिओम दास महाराज ने कहा कि राम के नाम से भक्तों का बेड़ा पार हो जाता है। मनुष्य जीवन मिलना ही एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पुण्यकर्मो से मनुष्य जीवन प्राप्त होता है। झूला महोत्सव के मौके पर भजनो पर श्रृद्धालुओं ने नृत्य किया।