16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

दौसा के बाद जयपुर में ओमप्रकाश ने राहत कैम्प में मांगी घरवाली, प्रशासन तैयारी में जुटा

नायब तहसीलदार ने पटवारी को उचित कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jun 06, 2023

जयपुर (ताला गांव)। शिविरों में सरकारी योजनाओं के साथ प्रशासनिक कार्य खूब हो रहे है। ऐसे में लोग कार्य होते देख लोग निजी जीवन की समस्याओं के आवेदन भी कर रहे है। दौसा के सिकराय के बाद अब जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के ताला पंचायत में भी ऐसा आवेदन आया है। जिसमें फरियादी ओमप्रकाश जोशी ने शादी करवाने की गुहार लगाई है। फरियादी ने आवेदन में ताला राजस्व ग्राम में अपनी भूमि होने का भी दिया हवाला है। ऐसे में अब नायब तहसीलदार ने पटवारी को जांच के निर्देश दिए है।

दौसा के बाद जयपुर में ओमप्रकाश ने राहत कैम्प में मांगी घरवाली, प्रशासन तैयारी में जुटा

ये है मामला….
कस्बे के जयपुर प्रतापगढ़ रोड पर मदरसा में चल रहे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान के दूसरे दिन एक व्यक्ति ने पत्नी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ताला नायब तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल ने बताया कि ताला निवासी 40 वर्षीय ओम प्रकाश शर्मा पुत्र चौगान प्रसाद शर्मा ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी के नाम से ज्ञापन देकर विवाह करवाने की मांग रखी। प्रार्थना पत्र में पत्नी की उम्र 35 से 40 वर्ष होनी बताई फिर चाहे वह तलाकशुदा या बेवा ही क्यों ना हो की मांग रखी। जिस पर नायब तहसीलदार ने पटवारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

young_man_demand_get_his_wife.jpg

ये रहे मौजूद….
शिविर में ग्रामीणों की काफी भीड़ रही व रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान दंताला मीणा सरपंच मुकेश मीणा, ताला सरपंच आमिर खान, उपसरपंच मुकेश सैनी, ताला सचिव अशोक शर्मा, राजपुरवास ताला सचिव कमलेश शर्मा, दंताला मीणा सचिव शंकर मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।