
shahpura
आंतेला.
राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक गोकूल मीणा के निर्देशन में सभी ने कहा कि वे स्वच्छता रखने और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इस अभियान में भागीदार बनकर देश के स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ा हुआ महसूस करेंगे। इस दौरान अपने विद्यालय, घर-आंगन तथा गांव को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया। साथ ही विद्यार्थियों को अगले एक साल में 70 घंटे श्रमदान करने व दूसरों को भी श्रमदान कर सफाई के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया। विद्यार्थियों ने स्वयं स्वच्छ रहकर भारत को स्वच्छ बनाने, सप्ताह में एक दिन 2 घंटे श्रमदान करने, स्वहित से ऊपर उठकर अपने को समृद्ध बनाने, विरासतों व प्रकृति का सम्मान करने, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारती का सपना साकार करने, मौलिक अधिकारों का सम्मान और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने, जाति-धर्म से ऊपर उठकर समानता का व्यवहार करने, सकारात्म वाणी व स्वच्छ भाषा का प्रयोग कर स्वर्णिम भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस
दौरान विद्यालय स्टाफ सहित १७५ बालिकाओं ने सविधान की पालना के साथ गांव व शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। इस मौके पर शिक्षक अशोक कुमार, शिक्षका मिनाक्षी यादव शिक्षाविद् रामेश्वर जाट, शिक्षिका अनिता यादव सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।
-------------
यहां भी विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए स्वर्णिम भारत अभियान तहत अचरोल के निजी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। महाविद्यालय के निदेशक ने छात्राओं को नियमित स्वच्छता व श्रमदान कार्य करने की बात कही। साथ ही पॉलीथिन उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश स्वच्छ होगा तो देश वासी स्वस्थ रहेंगे।
Published on:
15 Feb 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
