5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

रामगढ़ बांध में कैसे आए पानी… बाण गंगा नदी के बहाव में बिना एनओसी बनाए रिसोर्ट व स्विमिंग पूल

रामगढ़ बांध, ताला नदी, मैड़ व दोलाज की पहाड़ियों में पहुंची टीम, नोटिस के बाद भी सुनवाई नहीं करने पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश

3 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jun 28, 2025

EncroachmentInRamgarhDam

कचराला नदी के बहाव को पाट कर किया जा रहा पक्का निर्माण।

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी शुक्रवार को दूसरे दिन जमवारामगढ़ व विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान ताला से गुजर रही बाण गंगा नदी के बहाव में रिसोर्ट व स्विमिंग पूल मिले तो कमेटी सदस्य ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बहाव क्षेत्र में खातेदारी भूमि में निर्माण के लिए भी एनओसी जरूरी है। मॉनिटरिंग कमेटी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र डांगी ने रामगढ़ बांध से दौरे की शुरुआत की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी जमवारामगढ़ ललित मीणा व जल संसाधन विभाग के एक्सईएन अनिल थालोर को बांध के भराव क्षेत्र में उगे बबूल को हटवाने के निर्देश दिए।

बाण गंगा का दौरा कर हकीकत जानी
इसके बाद कमेटी सदस्य ने सामरेड़ कलां से समीप गोडियाणा, ताला से गुजर रही बाण गंगा नदी का दौरा कर बहाव क्षेत्र की हकीकत जानी। इसके बाद वे बाण गंगा नदी के उद्गम स्थल विराटनगर के दोलाज की पहाड़ियों में पहुंचे। कमेटी को यहां उद्गम स्थल के आगे बहाव क्षेत्र सिकुड़ा व गायब मिला। वहीं नदी बहाव क्षेत्र में ग्रेवल सड़क निर्माण को नहीं हटाने पर नाराजगी जताई। डांगी ने जल संसाधन विभाग के एईएन शैलेन्द्र चौधरी को कहा कि अगर बहाव क्षेत्र में किसी की खातेदारी भूमि है ओर वहां बिना एनओसी पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है तो गलत है। पहले खातेदार को नोटिस जारी करे। इसके बाद भी सुनवाई नहीं करने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। वहीं उद्गम स्थल से आगे पानी निकास के लिए चैनल बनाने की भी बात कही।

बहाव क्षेत्र में खातेदारी भूमि में निर्माण के लिए भी एनओसी जरूरी
रामगढ़ बांध से कमेटी सदस्य ताला से गुजर रही बाण गंगा नदी पहुंचे। यहां बहाव क्षेत्र में बन रहे रिसोर्ट व स्विमिंग पूल का मौका देखा। अधिकारियों ने खातेदारी भूमि में निर्माण होना बताया। जिस पर कमेटी सदस्य ने कहा कि बहाव क्षेत्र में खातेदारी भूमि में निर्माण के लिए भी एनओसी की जरूरत होती है। जिस पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने निर्माण के लिए किसी प्रकार की एनओसी जारी नहीं करने की जानकारी दी।

बाण गंगा नदी के उदगम स्थल पर बहाव क्षेत्र की जानकारी लेते कमेटी सदस्य।

गोडियाणा पहाड़ी में मिला अवैध खनन
निरीक्षण के दौरान सामरेड़ कलां के समीप गोडियाणा में कमेटी को पहाड़ी में अवैध खनन मिला। वहीं खनन से नाले का बहाव क्षेत्र भी अवरुद्ध था। पिछले साल रोक के बावजूद पहाड़ी में खनन को लेकर कमेटी सदस्य ने नाराजगी जताई। विराटनगर के श्यामपुरा स्थित पहाड़ी में चल रहे अवैध खनन का मुआयना किया। कमेटी सदस्य ने कहा कि अगर पहाड़ ही नहीं रहेंगे तो बारिश के बाद पहाड़ों का प्राकृतिक पानी नदी तक कैसे पहुंचेगा।

बहाव क्षेत्र गायब, 5 साल बाद भी नहीं हटाई ग्रेवल सड़क
निरीक्षण के दौरान कमेटी सदस्य, विराटनगर एसडीएम अमिता मान, तहसीलदार लालाराम यादव, गिरदावर गोपाल मीणा सहित विभागीय अधिकारियों के साथ दोलाज स्थित बाण गंगा नदी के उद्गम स्थल पहुंचे। यहां नदी उद्गम स्थल के आगे बहाव क्षेत्र छोटे नाले में तब्दील मिला। वहीं कई जगहों पर तो बहाव क्षेत्र का स्वरूप बदलने से गायब मिला। उद्गम स्थल के पास सानिवि द्वारा पांच साल पहले बनाई गई ग्रेवल सड़क भी यथावत मिली। जिस पर डांगी ने नाराजगी जताई।

बिना रिकॉर्ड पहुंचे पटवारी, खनन विभाग के अधिकारी भी गायब
कमेटी सदस्य ने मैड़ से पहले नदी बहाव क्षेत्र के समीप चल रहे दीवार निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां मौका रिपोर्ट की जानकारी मांगी तो पटवारी के पास रिकॉर्ड नहीं मिला। वहीं सूचना के बाद भी खनन विभाग के जिम्मेदार दौरे के दौरान नदारद रहे। डांगी ने नदी बहाव क्षेत्र के समीप चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवाने व नोटिस देने के निर्देश दिए।

अतिक्रमण से बदला नदी का बहाव
कूकस बांध को भरने वाली कचराला नदी में अतिक्रमण के चलते पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद आए पानी का बहाव क्षेत्र मौके पर बदला मिला। यहां नदी बहाव क्षेत्र में बने फार्म हाउस व रिसोर्ट को बचाने के चक्कर में अतिक्रमियों ने पक्का निर्माण कर पानी के बहाव की दिशा बदल दी। यहां कमेटी द्वारा पिछले साल चिन्हित किए गए अतिक्रमण व अवरोधक अभी भी सीना ताने खड़े मिले।